DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीकानेर संभाग में पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से ड्रॉप हुई 4 किलो 414 ग्राम हेरोइन बरामद बाजार क़ीमत 20 करोड़ से अधिक

4 किलो 414 ग्राम हेरोइन बरामद:पदमपुर से श्रीकरणपुर रोड पर बाइक सवार से 4.80 किलो और अबोहर बाईपास से 334 ग्राम हेरोइन पकड़ी

श्रीगंगानगर

श्रीकरणपुर में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

श्रीकरणपुर में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जिले के श्रीकरणपुर और सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर तीन तस्करों को गिरफतार किया। इनमें एक तस्कर 4.80 किलो हेरोइन मोटरसाइकिल से पदमपुर से श्रीकरणपुर की तरफ लेकर आ रहा था। वहीं अन्य दो तस्करों को सदर थाना क्षेत्र में अबोहर बाईपास पर पकड़ा गया। इन दोनों के पास 334 ग्राम हेरोइन मिली। सदर थाना क्षेत्र में पकड़े गए तस्करों ने यह हेरोइन श्रीकरणपुर क्षेत्र के तस्कर से लाना स्वीकार किया है।
पाकिस्तान की ओर से ड्रॉप की गई हेरोइन
डीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्करों ने भारत-पाक सीमा के नजदीक श्रीकरणपुर इलाके के खेतों में इसे ड्रोन के जरिए हेरोइन डाली थी। श्रीकरणपुर के पदमपुर रोड पर पकड़ा गया तस्कर इसे इसी ही लेकर आ रहा था। वह श्रीकरणपुर का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में इसके खुद ही हेरोइन की बिक्री करने की जानकारी मिली है। इस संबंध में डीएसटी को शनिवार सुबह सूचना मिली थी। इस पर श्रीकरणपुर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर डीएसपी संजीव चौहान की देखरेख में कार्रवाई शुरू की गई।

श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी।

श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी।

नाकेबंदी में आया पकड़ में
युवक पदमपुर की तरफ से श्रीकरणपुर आ रहा था। डीएसटी की सूचना पर इस रोड पर नाकेबंदी की गई। पुलिस की नाकेबंदी देख युवक घबरा गया। उसकी घबराहट देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके मोटरसाइकिल पर 4 किलो 80 ग्राम हेरोइन मिलने पर पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

श्रीकरणपुर में पकड़ा गया आरोपी।

श्रीकरणपुर में पकड़ा गया आरोपी।

आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र यासीन खान श्रीकरणपुर के वार्ड ग्यारह का रहने वाला है। डीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुद ही यह हेरोइन बेचने का काम करता है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। तस्करी के तार और किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं। इस बारे में भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है। बरामद हुई हेरोइन को चार पैकेट में पैक किया गया है।
श्रीकरणपुर डीएसपी संजीव चौहान ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर पदमपुर से श्रीकरणपुर रोड पर युवक को पकड़ा गया है। आमतौर पर यह हेरोइन ड्रॉन ड्रापिंग के जरिए ही इलाके में आती है। आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
सदर पुलिस ने बरामद की हेरोइन
वहीं डीएसटी को श्रीगंगानगर के अबोहर बाईपास पर दो अन्य युवक के पास 334 ग्राम हेरोइन होने का इनपुट मिला था। इस पर सदर पुलिस के एसआई हंसराज की देखरेख में अबोहर बाईपास पर नजर रखी गई। आरोपी श्रीगंगानगर की शंकर कॉलोनी के रहने वाले पुनीत बेनीवाल पुत्र सुखलाल धोबी और श्रीकरणपुर के वार्ड दस के रहने वाले बलकारसिंह पुत्र गुरमेलसिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास 334 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों ने यह हेरोइन श्रीकरणपुर की पदमपुर रोड पर पकड़े गए सद्दाम हुसैन से लाना स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!