DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार:गुजरात ATS का दावा- ये ISIS के आतंकी; 21-22 मई को अहमदाबाद में IPL के मैच

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार:गुजरात ATS का दावा- ये ISIS के आतंकी; 21-22 मई को अहमदाबाद में IPL के मैच

अहमदाबाद

अहमदाबाद एयरपोर्ट से अरेस्ट किए गए चारों श्रीलंकाई नागरिकों की फोटो। - Dainik Bhaskar

अहमदाबाद एयरपोर्ट से अरेस्ट किए गए चारों श्रीलंकाई नागरिकों की फोटो।

गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने सोमवार 20 मई को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया। ATS का दावा है कि ये सभी ISIS के आतंकी हैं। इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया। 21 और 22 मई को अहमदाबाद में IPL के मुकाबले हैं।

गुजरात के DGP विकास सहाय ने बताया कि चारों आतंकी मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन श्रीलंका के रहने वाले हैं। चारों किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे। इसकी जांच की जा रही है।

DGP ने बताया- चारों एक ही PNR पर इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे
पुलिस के मुताबिक, चारों आतंकी चेन्नई से अहमदाबाद की फ्लाइट से यहां पहुंचे। हमने चेन्नई से आने वाले पैसेंजर्स की लिस्ट चैक की और फिर कार्रवाई की। ये चारों ISIS की विचारधारा को मानते थे और भारत में आतंकी हमला करने आए थे।

DGP ने ये भी बताया कि ये लोग 18 आ 19 मई को ट्रेन या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे। जैसे ही हमें इन्फॉर्मेशन मिली, हमने इन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम और स्ट्रैटजी बनाई। साउथ से आने वाली ट्रेनों और फ्लाइट की पैसेंजर लिस्ट चैक की गई। ये चारों चेन्नई से अहमदाबाद इंडिगो की फ्लाइट में एक ही PNR नंबर पर आए। कोलंबो से भी हमने कन्फर्म किया।

आतंकियों के पास से ये सामान बरामद हुआ है।

आतंकियों के पास से ये सामान बरामद हुआ है।

कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है IPL का मैच
मंगलवार 21 मई और बुधवार 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के 2 मैच (क्वालिफायर-1 मंगलवार को और एलिमिनेटर बुधवार को) होने हैं। इसके चलते खिलाड़ियों के भी अहमदाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
6 मई 2024 को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने के ई-मेल मिले थे। हालांकि जांच में किसी भी स्कूल से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली थी। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि धमकी भरे ई-मेल पाकिस्तान से भेजे गए थे।

IPL मैचों के लिए खिलाड़ियों का भी अहमदाबाद आना शुरू हो गया है।

IPL मैचों के लिए खिलाड़ियों का भी अहमदाबाद आना शुरू हो गया है।

पोरबंदर से पकड़े गए थे महिला समेत 5 आतंकी

पांचों आतंकी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे।

पांचों आतंकी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे।

गुजरात एटीएस ने पिछले साल पोरबंदर से श्रीनगर के चार युवकों और सूरत की एक महिला को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक विदेशी नागरिक था। इन चारों के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS (K) से लिंक थे। ये पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और ISIS में शामिल होने के लिए देश से भागने की योजना बना रहे थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!