WORLD NEWS

रूस- यूक्रेन युद्ध में व्‍लादिमीर पुतिन के साथ खुलकर आया चीन, ड्रैगन ने पेश किया शांति प्‍लान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रूस- यूक्रेन युद्ध में व्‍लादिमीर पुतिन के साथ खुलकर आया चीन, ड्रैगन ने पेश किया शांति प्‍लान

China On Russia Ukraine War: चीन ने यूक्रेन में शांति स्‍थापित करने के लिए एक योजना पेश की है। इस 12 सूत्री योजना में सीजफायर का ऐलान और यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बंद करने की सलाह शामिल है। चीन ने कहा है कि यूक्रेन में हथियारों की आपूर्ति से शांति नहीं आएगी। उसने अमेरिका पर निशाना भी साधा।

china-russia
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में शांति के लिए चीन का प्‍लान

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल पूरे हो गए हैं और दोनों ही देश हार नहीं मान रहे हैं। इस बीच चीन ने इस युद्ध को बंद कराने के लिए एक 12 सूत्री शांति योजना पेश की है। चीन के योजना में कहा गया है कि यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर कराया जाए। तनावपूर्ण हालात को कम किया जाए ताकि शांति बातचीत शुरू करने के लिए रास्‍ता साफ हो सके। इसके अलावा चीन ने सुझाव दिया है कि पश्चिमी देश रूस के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाएं और जंग के बीच फंसे आम नागरिकों को निकालने के लिए एक मानवीय कॉरिडोर बनाया जाए। चीन ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि यूक्रेन में हथियार भेजने से शांति नहीं आएगी।

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह शांति योजना पेश की जो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वर्षगांठ है। चीन ने कहा कि वैश्विक खाद्यान आपूर्ति बाधित हो गई है और दाम आसमान छू रहे हैं। खाद्यान की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विवाद और युद्ध से किसी का भला नहीं होने जा रहा है। सभी पक्षों को विवेकशील बने रहना होगा और संयम बरतना होगा। साथ ही तनाव को भड़काने से बचना होगा। विवाद को काबू से बाहर होने से रोकने के लिए काम करना होगा।

‘शीतयुद्ध की मानसिकता’ का करें अंत: चीन

चीन ने इस युद्ध में तटस्थ होने का दावा किया है, लेकिन रूस के साथ उसके संबंध गहरे हैं और उसने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आलोचना नहीं की है। इसके बजाय उसने पश्चिमी देशों पर संघर्ष के लिए उकसाने और यूक्रेन को रक्षात्मक हथियार प्रदान कर ‘आग भड़काने’ का आरोप लगाया है। शांति प्रस्ताव में सभी देशों की ‘संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता की प्रभावी रूप से गारंटी’ दिए जाने की आवश्यकता का भी जिक्र किया गया है। चीन ने ‘शीतयुद्ध की मानसिकता’ का अंत करने का भी आह्वान किया है। बीजिंग ऐसे शब्दों का इस्तेमाल अन्य देशों में अमेरिकी हस्तक्षेप एवं आधिपत्य के लिए करता रहा है।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के आक्रमण का एक साल पूरा होने पर 2023 में जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को इस युद्ध को एक साल पूरा हो गया जिससे यूक्रेन और इसके निवासियों का जीवन बदल दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि यूक्रेनवासियों ने खुद को ‘अजेय’ साबित किया है। जेलेंस्की ने बीते वर्ष को ‘दर्द, दुख, विश्वास और एकता का वर्ष’ कहा। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि 2023 हमारी जीत का वर्ष होगा।’ यूक्रेनवासियों ने युद्ध में मारे गए हजारों लोगों की याद में शोकसभा, मोमबत्ती जुलूस और अन्य शोक सभाओं के आयोजन की योजना बनाई है, विशेष रूप से पूर्वी यूक्रेन में जहां लड़ाई में हर समय मृतकों की संख्या बढ़ रही है। ऐसी चिंताएं थीं कि इस दिन रूस यूक्रेन के खिलाफ मिसाइल हमले और तेज कर सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!