मुकाम के पशु अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग:नोखा विधायक ने विधानसभा मे उठाया प्रश्न, स्कूलों को लेकर भी कई मांग की

नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने राजस्थान विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से मुकाम में प्रथम श्रेणी पशु अस्पताल और शिक्षा और उच्च शिक्षा के अनुदान मांगों में कटौती प्रस्ताव दिए। उन्होंने कहा कि पशु उपकेन्द्र मुकाम को पशु अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। मुकाम में जिले का सबसे बड़ी गोशाला है, सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर स्थापित है।
स्कूलों को लेकर भी उठाई मांग
इस पर कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि इसे क्रमोन्नत करना प्रस्तावित है। पशु चिकित्सा संस्थाएं आवश्यकता और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता अनुसार क्रमोन्नत की जाती है। विधायक बिश्नोई ने नोखा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने, राजकीय प्राथमिक स्कूल धांकलनगर नाथूसर को डी मर्ज कर चालू करने, वंचित विद्यालयों में बिजली कनेक्शन कराने, नए राजकीय प्राथमिक स्कूल खोलने और स्कूलों को क्रमोन्नत करने की मांग की।
ये मांगें भी उठाई
विधायक ने नोखा विधानसभा क्षेत्र में उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, चारदीवारी, मरम्मत कार्य करवाने, सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल इन्टरेक्टिव बोर्ड लगाने और स्मार्ट टीवी लगाने की मांग की। साथ ही पांचू और जसरासर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग की। उच्च शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष और पीटीआई के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकालने की मांग की।

Add Comment