बीकानेर को मिले 56 डॉक्टर:राजस्थान में 1763 डॉक्टर्स को मिली पोस्टिंग, बीकानेर के ग्रामीण अस्पतालों को 56 डॉक्टर मिले

हेल्थ डिपार्टमेंट ने प्रदेशभर में 1763 डॉक्टर्स की नियुक्ति करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के हालात सुधारने का प्रयास किया है। इसमें 56 डॉक्टर बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों तक भी पहुंच रहे हैं। गुरुवार को जारी इन आदेशों में चयनित डॉक्टर्स को शुरुआती दो साल तक प्रोबेशन पीरियड पर 56 हजार 700 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
हेल्थ डिपार्टमेंट के निदेशक ने सभी एमबीबीएस डॉक्टर्स को पोस्टिंग देते हुए पंद्रह मार्च तक सभी को कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। जो डॉक्टर्स 15 मार्च तक कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे, उनकी नियुक्ति स्वत: ही निरस्त हो जाएगी। इस नियुक्ति के बाद प्रदेशभर के हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की कमी कुछ हद तक दूर होगी। हालांकि इन नियुक्तियों को न्यायालय में विचाराधीन एक सिविल रिट को ध्यान में रखा गया है। एक पद को न्यायालय आदेश के अधीन रखा गया है। न्यायिक आदेश आने पर इस पद पर नियुक्ति होगी।
बीकानेर को मिले डॉक्टर्स
बीकानेर के कई ग्रामीण क्षेत्रों को भी अब डॉक्टर मिल गए हैं। इनमें गजनेर, गडियाला, नौरंगदेसर, मैनसर, बेरासर, डेली तलाई, गोडूद्व कुदसू, बरसलपुर, पलाना, दासुरी, कोलायत, जैतपुर, रानेर, हिम्मतसर, गुंसाईसर, भड़ला, शेखसर, बम्बलू, पूनरासर, कक्कू, शेरेरा, नापासर, खियेरा, महाजन, दंतौर, सेरपुरा, बिग्ग, अरजनसर, जामसर, सुईं, पूगल, रासीसर, पांचू, साधासर, जांगलू, जसरासर, काकड़ा, बादनू, सेरुणा, जयमलसर और भिखनेरा शामिल है। इसमें जसरासर में दो, महाजन में तीन, नापासर में पांच, कक्कू में दो, कोलायत में तीन और गड़ियाला में तीन डॉक्टर्स की नियुक्ति हुई है। इन गांवों में अर्से से डॉक्टर्स के पद खाली थे।

Add Comment