लेवल वन में 92.63% और सेकंड में 93.70% रही उपस्थिति:L-1 और L-2 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संभव
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित की गई लेवल वन और लेवल सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा -2022 संपन्न हो चुकी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित की गई लेवल वन और लेवल सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा -2022 संपन्न हो चुकी है। भर्ती परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। वहीं मई-जून में राज्य के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। ऐसे में नई भर्ती से चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग नए शिक्षा सत्र में ही होगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा -2022 से राज्य के स्कूलों को 48 हजार शिक्षक मिलेंगे। इनमें लेवल वन के 21 हजार और लेवल सैकंड के 27 हजार शिक्षक होंगे।
बोर्ड की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च तक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। अन्य भर्तियों के मुकाबले तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा 90 फीसदी से अधिक रहा है। ऐसे में चयन के लिए मेरिट भी अधिक रहने की संभावना है। लेवल वन में 92.63% और लेवल सैकंड में 93.70% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हालांकि रिजल्ट घोषित करने से पूर्व बोर्ड की ओर से प्रारंभिक ‘आंसर की’ जारी की जाएगी। यह ‘आंसर की’ इसी महीने के तीसरे सप्ताह में जारी करने की संभावना है। इन पर आपत्तियां लेने के बाद बोर्ड की ओर से प्रारंभिक परिणाम जारी किया जाएगा।
सात विषयों में उपस्थिति 90 फीसदी से अधिक रही
लेवल सेकंड की परीक्षा इस बार विषयवार आयोजित की गई थी। जिसमें सिंधी विषय को छोड़ शेष सभी सात विषयों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा 90 फीसदी से अधिक रहा है। सिंधी विषय में 63.10% अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। लेवल सेकंड में सबसे अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति 97.61% उर्दू विषय में रही। गणित-विज्ञान में 94.82%, एसएसटी में 91.31%, हिंदी में 95.88%, संस्कृत में 91.24%, अंग्रेजी में 96.80% और पंजाबी में 93.14% उपस्थिति रही।
10 साल में तृतीय शिक्षक भर्ती
वर्ष पद
2011 39 हजार
2012 20 हजार
2015 15 हजार
2017 54 हजार
2022 15500
स्कूलों में शिक्षकों के 50 हजार पद खाली
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में लेवल वन और लेवल सेकंड के 50 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। यह भर्ती के होने के बाद इनमें से 48 हजार पद भर जाएंगे। विभाग में चित्र सहित शिक्षकों के 1.70 लाख पद स्वीकृत हैं। जिसमें वर्तमान में राज्य के स्कूलों में एक लाख शिक्षक कार्यरत हैं।

Add Comment