NATIONAL NEWS

5वीं में पढ़ती बेटी को IAS बनाने के लिए मांगे सुझाव twitter पर वायरल, ट्वीट को शेयर करते ही IG ने कसा तंज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

5वीं में पढ़ती बेटी को IAS बनाने के लिए मांगे सुझाव twitter पर वायरल, ट्वीट को शेयर करते ही IG ने कसा तंज
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा होने से जहां एक ओर टॉपर्स के लिए बधाइयों का दौर चल रहा है। वहीं, twitter पर एक ट्वीट जबरदस्‍त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी 5वीं में पढ़ती बेटी को IAS बनाने के लिए सुझाव मांग रहा है। एक IAS अफसर ने उस पिता के मैसेज को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर दिया। वह मैसेज वायरल हो गया है। उसपर लोग जमकर अपनी राय दे रहे है। वायरल हुए ट्वीट पर अब तक करीब 2000 लोग रिप्‍लाई कर चुके हैं, 501 लोगों ने उसे शेयर किया है और करीब 9000 लोगों ने लाइक किया है।
IAS अफसर का नाम अवनीश शरण है। वह छत्‍तीसगढ़ कैडर के IAS हैं। उन्‍होंने मैसेज का स्‍क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल @AwanishSharan से शेयर कर कैप्‍शन लिखा कि What should I reply to this message ? वह इस मैसेज पर क्‍या जवाब दे सकते हैं?
वायरल हो रहे मैसेज में एक पिता ने अपनी बच्‍ची के भविष्‍य को लेकर आईएएस अफसर से राय मांगी थी। मैसेज में लिखा था कि, गुड इवनिंग सर, मेरी बेटी 5वीं क्‍लास में है, मैं उसे आईएएस अफसर बनाना चाहता हूं, मैं उसे अभी से तैयार कैसे कर सकता हूं। उसके लिए पढ़ाई का कैसा माहौल तैयार करूं, इसे लेकर मुझे सुझाव दें। मेरी बेटी को किताबें पढ़ना पसंद है, उसे कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए, कृपया सलाह दें, मुझे आपके मार्गदर्शन की आवश्‍यकता है।
महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल IG कृष्ण प्रकाश ने इस वायरल हो रहे ट्वीट को शेयर कर कैप्‍शन दिया कि Let your children live their childhood. अक्सर हम अपने बच्चों पर अपने सपने का बोझ डाल देते हैं! उन्हें अपना बचपन जीने दें, खुले आसमां में उड़ने दें…. अभी से उनकी उड़ान मत तय कीजिये…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!