रायसिंहनगर में मिली 6 किलो हेरोइन:ड्रोन की आवाज से ग्रामीणों के जागने पर भागे तस्कर, पुलिस पर की फायरिंग
श्रीगंगानगर
निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर के गांव 44 पीएस में ड्रोन के जरिए फैंकी गई हेरोइन।
निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले के गांव 44 पीएस में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर शुक्रवार रात दो पैकेट में करीब छह किलो हेरोइन मिली। यह हेरोइन जिस समय पाकिस्तान की ओर से यहां गिराई गई। इसी समय इसे लेने के लिए यहां कुछ तस्कर भी आए थे। यहां ग्रामीणों के ड्रोन की आवाज सुन लेने और एक्टिव हो जाने से तस्कर भाग गए लेकिन उन्होंने जाते समय पुलिस नाकेबंदी पर फायर कर दिया। हालांकि इसमें पुलिस का कोई जवान घायल नहीं हुआ है।
अनूपगढ़ का समेजा थाना जिसके इलाके में कार्रवाई हुई।
ग्रामीणों ने सुनी थी ड्रोन की आवाज
यहां ग्रामीणों ने रात को ड्रोन की आवाज सुनी थी। इसके साथ ग्रामीणों को इस इलाके में ड्रोन से हेरोइन गिराए जाने और तस्करों की एक्टिविटी होने का अंदेशा हो गया। इस पर उन्होंने तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तस्कर फरार हो गए। गांव 75 एनपी रोड पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी। कार में सवार तस्करों ने यहां खड़े पुलिस के वाहन और जवानों पर फायर कर दिए। हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस कार में तस्करों के पास दो से तीन किलो हेरोइन हो सकती है।
सर्च ऑपरेशन चलाया तो मिली छह किलो हेरोइन
गांव 44 पीएस के जिस खेत के आसपास ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी, वहां पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो मौके से से दो पैकेट में छह किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। अब पुलिस आसपास के इलाके में तस्कर छिपे होने को लेकर तलाश कर रही है।
एसपी बोले मिली है हेरोइन
इस मामले में अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य का कहना है कि गांव 44 पीएस में छह किलो हेरोइन मिली है। इसे जब्त कर जांच शुरू की है। इलाके में आए तस्करों ने पुलिस नाकेबंदी पर फायरिंग भी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Add Comment