बीकानेर, 14 फरवरी। आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर डाॅ. नीरज के पवन के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (अपील) राम रतन सौकरिया की अध्यक्षतता में पौग विस्थापितों की समस्याओं एवं बकाया प्रकरणों में भूमि आवंटन एवं पुनर्वास हेतु सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पौग विस्थापितों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा 62 पौंग बांध विस्थापितों को 380 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बालकृष्ण उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास) कांगडा (हिमाचल प्रदेश) व महेन्द्र सिंह पटवारी तहसील फतेहपुर (कांगडा) ने भाग लिया।
बैठक में भैराराम तहसीलदार उपनिवेशन तहसील मोहनगढ, घनश्याम गर्ग तहसीलदार, नाचना 2, नैनाराम तहसीलदार नाचना – 1 हीरा राम तहसीलदार जैसलमेर व सीताराम तहसीलदार मुख्यालय बीकानेर उपस्थित थे।
Add Comment