NATIONAL NEWS

राजस्थान आज अबतक खास खबरें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


Barmer: ACB द्वारा LDC ट्रैप मामला
ACB ने डेलूओ का तला ग्राम विकास अधिकारी को बनाया आरोपी,जांच में ग्राम विकास अधिकारी रेखाराम की भूमिका आई सामने,ACB ने ग्राम विकास अधिकारी रेखाराम को बनाया नामजद आरोपी,इधर फोन कॉल में JTA की भूमिका संदिग्ध JTA वगताराम की तलाश में जुटी ACB टीम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ACB रामनिवास सुंडा ने दी जानकारी
अमेरिका में ‘हंता’ वायरस की एंट्री
घर की सफाई कर रही थी महिला आई चूहों के संपर्क में,मिशिगन राज्य में महिला में पाए गए लक्षण,महिला को अस्पताल में गंभीर हालत में कराया भर्ती,मिशिगन राज्य के वाश्टेनॉव काउंटी में मामला सामने आया
Jaipur: IPS प्रह्लाद कृष्णिया आज करेंगे ज्वॉइन
जयपुर DCP पूर्व के पद पर करेंगे ज्वॉइन,ACB से तबादला हुआ प्रह्लाद कृष्णिया का,दोपहर 12 बजे बाद करेंगे ज्वॉइन
Dausa: लालसोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई
10 साल पूर्व फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार,लालसोट से जीप चोरी होने का मामला,आरोपी रामकेश उर्फ राकेश पीलवा का है प्रकरण
Punjab: पंजाब कांग्रेस अंतर्कलह पर बड़ी खबर
तीन सदस्यीय कमेटी आज सौंपेगी रिपोर्ट,सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी,कमेटी ने की थी अमरिंदर-सिद्धू समेत नाराज विधायकों से बात
Nagaur: लोहारपुरा महमुदपुर इलाके में पेयजल संकट
नगर परिषद के सामने महिलाओं का भारी आक्रोश,सड़क पर आक्रोशित महिलाओं ने लगाया जाम,नगर परिषद के पार्षद प्रतिनिधियों के नेतृत्व में महिलाओं का भारी आक्रोश
Sikar फतेहपुर शेखावाटी से खबर
कस्बे के मुख्य बाजार में लगी भीषण आग,शुक्रिया चौराहा के पास जनता बेकरी में घरेलू सिलेंडर में लगी आग,फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची मौके पर, आग पर पाया काबू
Jaipur: खान विभाग की समीक्षा बैठक स्थगित
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होनी थी आज बैठक,अपरिहार्य कारणों से बैठक को किया स्थगित
Bharatpur #कुम्हेर: बाबूला के ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर
यूपी से भरतपुर होम्स कैनाल में गटरों का आया दूषित गंदा पानी,दूषित पानी से गांव की पोखर भरी गई,पोखर में भरा दूषित पानी गांव के कुओं में भरा,कुओं से दूषित पानी पीने को ग्रामीण मजबूर
Bharatpur नदबई से खबर
विधायक जोगिन्दर अवाना आज नदबई दौरे पर,CHC परिसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे भूमि पूजन,थाना प्रांगण में नवनिर्मित रिसेप्शन कक्ष का करेंगे लोकार्पण,जोगिन्दर अवाना का जनसुनवाई का भी कार्यक्रम,सभी विभागों के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
Jalore: 5 साल की बच्ची की प्यास से मौत प्रकरण
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजी रिपोर्ट,कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भेजी तथ्यात्मक रिपोर्ट,आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने देखी पूरी रिपोर्ट
राजनीति के क्षेत्र में आज एक बड़ा डवलपमेंट
एक दिग्गज नेता के भाजपा ज्वाइन करने की खबर,दिल्ली में भाजपा ज्वाइन करने की खबर,भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में कर सकते भाजपा ज्वाइन,जानकार सूत्रों के हवाले खबर,कांग्रेस से जुड़े हो सकते ये दिग्गज राजनेता
Hanumangarh संगरिया से खबर
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत, युवक पवन कुमार रासुवाला का था निवासी, युवक कल चक हीरा सिंह वाला के पास सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल, घायल का हनुमानगढ़ के अस्पताल में चल रहा था इलाज
Karauli: वैक्सीनेशन को लेकर अपडेट
आज 18 से 44 वर्षीय आयु वर्ग के लोगों का होगा वैक्सीनेशन,जिले में 55 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन,मौके पर ही किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
13,750 वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य,सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा ने दी जानकारी
Barmer सिवाना से खबर
मोकलसर में बढ़ रहा चोरों का आतंक,दुकान के आगे सो रहे 9 दुकानदारों के मोबाइल पार,बीती रात मायलावास चौराहे की घटना
Sirohi:नमक का तेजाब पीने से 75 वर्षीय महिला की मौत
कोतवाली थाने के गोयली गांव का मामला, पुलिस ने मृतका टीपू देवी के शव को रखवाया मोर्चरी में, महिला का मानसिक संतुलन नहीं था ठीक, एएसआई शैतान सिंह देवड़ा कर रहे मामले की जांच
Rajsamand में हुई ट्रक और डंपर की भिड़ंत
एक की मौके पर ही मौत, दूसरा चालक गंभीर घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल,प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर किया रैफर,राजनगर थाना क्षेत्र के देवथड़ी मोड़ की घटना
Ajmer: जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित निकले शहर के भ्रमण पर
स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण,शहर में चल रहे कई जगहों पर स्मार्ट सिटी के कार्य,अधिकारियों को समय सीमा में काम पूरा करवाने के दिए निर्देश,जिला कलेक्टर सहित जिले के तमाम अधिकारी रहे साथ में मौजूद
Dausa: सोडाला बासड़ा गांव में लट्ठबाजी
झगड़े में दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोग घायल,सभी घायलों को कराया बांदीकुई अस्पताल में भर्ती,भूमि विवाद बताया जा रहा झगड़े का कारण,बांदीकुई थाना पुलिस पहुंची मौके पर
Pali: मारवाड़जंक्शन
L&T कंपनी के गार्ड के साथ मारपीट,आरपीएफ थाने में बंधक बनाकर मारपीट का आरोप,पीड़ित गार्ड का करवाया गया मेडिकल,पीड़ित गार्ड कैलाश ने मारवाड़ जंक्शन थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट,मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गिरधर सिंह कर रहे जांच
Jaipur: सरना डूंगर रीको एरिया में फैक्ट्री में चोरी
148 कट्टों में भरी 4.89 टन मैथी हुई चोरी,फैक्ट्री के शटर का ताला तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम,करधनी थाने में दर्ज हुआ चोरी का मामला,मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है चोरों की तलाश
Jaipur: युवक को वीडियो कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो क्लिप
क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ठगे 6 लाख रुपए,ठगों ने खुद को साइबर क्राइम थाना पुलिस SHO बताकर किया ब्लैकमेल,पीड़ित ने मानसरोवर थाने में दर्ज कराई शिकायत
Bikaner: बंगला नगर में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान कहा- आधे इलाके में नहीं आता पेयजल,लोग गर्मी में हो रहे है परेशान
Barmer: ग्राम पंचायत LDC ट्रैप प्रकरण
आज LDC जगदीशनाथ को किया जाएगा कोर्ट में पेश,बाड़मेर ACB ने कल 2,500 रुपए की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार,मनरेगा के मस्टररोल की राशि चढ़ाने की एवज में मांगी थी रिश्वत
Alwar लक्ष्मणगढ़: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या
घर के बाहर बनी झोपड़ी में सो रहा था व्यक्ति,ससुराल में रह रहा था ताराचंद जाटव,सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,थाना क्षेत्र के हरसाना का मामला
Jodhpur: अत्याधिक शराब पीने से युवक की मौत
युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,नागौरी गेट थाना क्षेत्र का मामला
मृतक का नाम बताया जा रहा उमेश सिंह,जालौरिया का बास की घटना
कंट्रोल में कोरोना !
पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर अब एक फीसदी,इस दरमियान राजस्थान में किए गए 51955 टेस्ट,इसमें से 529 लोग मिले जांच में कोरोना पॉजिटिव,इस तरह पिछले 24 घंटे में 1.01फीसदी रही संक्रमण दर,पिछले तीन माह में यह है सबसे कम संक्रमण दर
Sriganganagar: देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा श्रीगंगानगर में
पेट्रोल-डीजल 27-27 पैसे हुआ महंगा,पेट्रोल 106.64 रुपए प्रति लीटर, तो प्रीमियम पेट्रोल 109.92 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा,डीजल 99.50 रुपए प्रति लीटर, तो पॉवर डीजल 103.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा
CoronaVaccination: 18+ के वैक्सीनेशन अभियान में आई तेजी
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 19 जिलों में चलाया गया वैक्सीनेशन कैंपेन,इस दौरान 60193 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन
प्रदेश में अब तक 18 से 44 साल से 1921470 लोग हो चुके वैक्सीनेट
बयाना नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल पर हमले का मामला
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दी दबिश,एक नामजद आरोपी के भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में,घटना को लेकर आरोपी के भाई से की जा रही पूछताछ,पूछताछ के बाद हो सकती है संदिग्ध की गिरफ्तारी
Jaipur कोटपूतली में बच्चे को लेकर सूखे कुएं में गिरी महिला
राहगीर ने दी आसपास के लोगों को सूचना,नगर पालिका की टीम व पुलिस जाब्ता पहुंचा मौके पर,फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,महिला व बच्चे को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास जारी
Barmer: ACB एक्शन में !
ASP रामनिवास सुंडा के आने के बाद पकड़ी रफ्तार,सुस्त पड़ी बाड़मेर ACB ने किए 4 ट्रैप,इससे पहले बाहरी ACB देती थी बाड़मेर में दबिश,अब परिवादी पहुंचने लगे बाड़मेर ACB कार्यालय
ASP सुंडा ने होर्डिंग लगाकर किया प्रचार
Jaipur: 102 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल
पेट्रोल, डीजल की दर में आंशिक वृद्धि जारी, पेट्रोल 26 पैसे, डीजल 27 पैसे हुआ महंगा, आज पेट्रोल की दर रही 102.14 प्रति लीटर, आज डीजल 95.37 रुपए प्रति लीटर

Baran छबड़ा में आगजनी व हिंसा का मामला
मामले को लेकर 4 सदस्य टीम पहुंची छबड़ा,मानवाधिकार आयोग से जुड़े रिटायर्ड सदस्यों की बताई जा रही टीम,विश्राम गृह स्थल पहुंच पीड़ित लोगों से कर रही वार्ता,आगजनी, हिंसा में हुए नुकसान को लेकर पीड़ित व्यापारियों से कर रही वार्ता
Alwar: मांढण थाना पुलिस की कार्रवाई
खूदरोठ गांव में अवैध रूप से बना रहे थे ब्रांडेड शराब,लेबल लगाकर कर रहे थे तैयार,थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई
JP Nadda के घर पहुंचे जितिन प्रसाद,पीयूष गोयल के साथ नड्डा के घर पहुंचे,जेपी नड्डा ने जितिन प्रसाद का किया स्वागत
मुख्यमंत्री ashok gehlot आज करेंगे पुलिस महकमे का रिव्यू,शाम 6 बजे राजस्थान पुलिस की रिव्यू बैठक प्रस्तावित,पुलिस मुख्यालय में चल रही बैठक को लेकर तैयारियां
Jaipur: सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर मंत्री प्रताप सिंह का बड़ा बयान
‘यह हमारा पारिवारिक मामला है राजस्थान में सरकार को कोई दिक्कत नहीं ‘,’राजनीतिक पार्टियों में इस तरीके की बातें चलती रहती ‘,’लेकिन सरकार को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं ‘
Sirohi: जिले के 3 थानाधिकारियों का किया गया तबादला
आबूरोड रीको थानाधिकारी राणसिंह सोढा, सदर थानाधिकारी देवी सिंह,आबूरोड शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश का हुआ तबादला,अन्य जिलों से 3 निरीक्षकों को लगाए सिरोही जिले में,जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई ने आदेश किए जारी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने कहा- ‘UP के कद्दावर नेता, UPA सरकार में मंत्री और पूर्व लोकसभा सांसद जितिन प्रसाद का BJP में स्वागत’
Piyush Goyal की प्रेस कांफ्रेंस
Jitin Prasada ने बहुत छोटी आयु में अपना जीवन झोक दिया’,’छोटी आयु में यूपी के विभिन्न जिलों में जाकर काम से लोगों का दिल जीता’,’जितिन के पिता ने कांग्रेस में बिना पद के तन-मन से सेवा की’,’जितिन ने अपने काम से लाखों लोगों का दिल जीता’
Kota: एक ही समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष
झगड़े में एक गुट के तीन लोग घायल,चेचट के कालियाखेड़ी गांव में भिड़े बंजारा समाज के दोनों गुट,चेचट पुलिस पहुंची मौके पर
Ajmer: पारिवारिक विवाद पहुंचा मारपीट तक
पुत्र ने पिता और परिजनों को पीट-पीटकर निकाला घर से बाहर,पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस कप्तान को दी पुत्र की शिकायत
पुत्र के खिलाफ कार्रवाई मांग,दरगाह थाने से जुड़ा है मामला
Ajmer: रसद सामग्री वितरण को लेकर कांग्रेस पार्षदों में आक्रोश
पार्षद फंड से निगम के माध्यम से रसद सामग्री वितरण की मांग,जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन
पूर्व की भांति पार्षद कोष से गरीब लोगों को सूखी रसद सामग्री वितरण की मांग
Dholpur: लूट, अपहरण और हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
7 माह से फरार चल रहे थे आरोपी दिनेश और कल्लन,छिंगापुरा से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी,कई मामलों में वांछित है दोनों आरोपी
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी
Churu सरदारशहर: विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर की आत्महत्या
गांव भोजासर छोटा में 26 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या,भानीपुरा SHO मलकीयत सिंह ने दी जानकारी,पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच की शुरू
Jaipur: चोरों ने किया ऑफिस में हाथ साफ
खिड़की तोड़कर चोर हुए घर में दाखिल,चोरों ने ऑफिर से 4 मॉनिटर व 2 लेपटॉप किए चोरी,चोरी किए गए माल की किमत 72000 रुपए,पीड़ित विवेक शर्मा ने आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाया मामला
Bhilwara शाहपुरा: कार ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर
हादसे में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत,मीणा की कोटड़ी निवासी मनराज मीणा की हुई मौत,शाहपुरा के लसाडिया चौराहे की घटना,शाहपुरा पुलिस पहुंची मौके पर,पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में
Jodhpur: डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव को पुलिसकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
बैंड बाजों के साथ घोड़े पर बिठाकर दी विदाई,हाल ही में धर्मेंद्र यादव का हुआ है स्थानांतरण,सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक पद पर हुआ है स्थानांतरण

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना को मंजूरी,मुख्यमंत्री गहलोत ने दी आज फ़ाइल पर मंजूरी,पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रति माह ₹1000 का मिलेगा अनुदान

राज्यसभा सांसद Rajendra Gehlot आज जोधपुर में
विभिन्न कार्यक्रमों में कर रहे शिरकत,जाट समाज की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे गहलोत,रक्तदान करने आए युवाओं का किया उत्साहवर्धन,निर्वतमान जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी भी रहे साथ
Jaipur: राजधानी में विवाहिता को मारपीट कर किया लहूलुहान
बी-ब्लॉक महेश नगर इलाके की घटना,ससुराल पक्ष ने महिला को पीट पीटकर घर से निकाला,पीड़िता आरती का SMS के ट्रोमा सेंटर में चल रहा उपचार,पुलिस को दी गई घटना की सूचना
Barmer चौहटन: 19 वर्षीय विवाहिता ने चुनरी से फंदा लगाकर की आत्महत्या
मृतका ने बावड़ी कलां सरहद में ससुराल में की आत्महत्या,पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में,पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद होगा मामला दर्ज,पुलिस युवती के आत्महत्या को लेकर कर रही पूछताछ
Dausa बांदीकुई से बड़ी खबर
समेलखुर्द गांव में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा,दोनों पक्षों के बीच चले लाठी व पत्थर,झगड़े में एक पक्ष की 5 महिलाएं घायल,कोलवा थाना क्षेत्र का मामला,घायलों को बांदीकुई सीएचसी में करवाया भर्ती
राजधानी में ममता हुई शर्मसार
कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव,मुरलीपुरा थाना इलाके में मिला नवजात का शव,इलाके के पथ नंबर 7 खेतान हॉस्पिटल चौराहा सीकर रोड पर मिला शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रखवाया मोर्चरी में, जांच जारी
Barmer: ट्रेलर चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत
ड्राइवर सीट पर बैठे-बैठे हुई मौत !,बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र की घटना,सूचना पर एम्बुलेंस व पुलिस पहुंची मौके पर,मृतक की पहचान मुकेश निवासी टोंक के रूप में हुई
Hanumangarh: पीलीबंगा पुलिस और DST टीम ने पकड़ी नशीली पदार्थ की खेप
90 हजार से अधिक नशीली गोलियां पकड़ने की सूचना,थानाधिकारी इंदर कुमार वर्मा व टीम का रहा सहयोग,एसपी प्रीति जैन ने की तस्दीक

Report By : sahil pathan

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!