बीकानेर, 30 नवंबर। जयपुर में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय विद्यालय साइक्लिंग ट्रैक प्रतियोगिता में बीकानेर ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
साइक्लिंग प्रशिक्षक राधाकिशन छंगाणी ने बताया कि बीकानेर ने कुल नौ स्वर्ण, 6 रजत तथा तीन कांस्य सहित कुल 18 पदक हासिल किए। उन्होंने बताया कि 17 वर्ष आयु के छात्र वर्ग में पवन सुथार ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता। टीम प्रभारी के रूप में विजय कुमार जाट, महेंद्र विश्नोई और सुमन चौधरी साथ रहे। निर्णायक के रूप में दिलीप सिंह भाटी, रामेश्वर लाल ओझा, राजेश सेवग, किशोर सिंह राठौड़ व राजेंद्र परिहार मौजूद रहे।
Add Comment