74 वी राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप पुरुष एवं महिला 2024 का आयोजन बाड़मेर में होना है।उपरोक्त प्रतियोगिता मैं बीकानेर जिले की दोनों वर्गों की टीमें भाग लेगी ।यह प्रतियोगिता दिनांक 04.11.2024 से 07-11-2024 तक होनी है ।इस प्रतियोगिता में जिले की टीमों के चयन हेतु जिला बास्केटबॉल संघ, बीकानेर द्वारा जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला 2024 का आयोजन स्थानीय वेटनेरी कॉलेज बास्केटबॉल कोर्ट पर दिनांक 26/ 10/ 2024 से 27 /10 /2024 तक होना है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें महिला वर्ग मे श्री नरेन्द कस्वां श्रीमती सम्पत राठौड़ को अपनी प्रविष्टियां दिनांक 25 /10 /2024 तक दे सकते हैं ।पुरुष वर्ग में भाग लेने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टियां दिनांक 25 /10 /24 तक श्री फूसाराम भादू , आनंद सिंह राजवी और दिलीप बिश्नोई को दे सकते हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने ज़िले के अलावा अन्यज़िले से नहीं खेल सकता । मूलनिवास प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है। दूसरे ज़िले से कोई खिलाड़ी तभी खेल सकता है जब वह उस ज़िले में नियमित अध्यनरत हो या उस ज़िले में नौकरी करता हो का (मूल साक्ष्य प्रस्तुत करने पर ही अनुमति दी जाएगी ) एवं सेवारत खिलाड़ी अपने विभाग से आनपति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे ।
उपरोक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बीकानेर जिले की टीमों का चयन किया जाएगा। जो की बाड़मेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेगी।
Add Comment