NATIONAL NEWS

8 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट एवं जीभ काटने की ह्दय विदारक घटना का खुलासा: आरोपी पिता व दादा गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

8 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट एवं जीभ काटने की ह्दय विदारक घटना का खुलासा: आरोपी पिता व दादा गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 01 अप्रेल। 8 वर्षीय बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने एवं जीभ काटने की ह्दय विदारक घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सूरतगढ़ पुलिस ने आरोपी पिता श्रवण चौधरी व दादा रामरसी चौधरी को इस घटना में गिरफ्तार किया है। जिनसे विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।
यह है मामला
एसपी श्रीगंगानगर आनंद शर्मा ने बताया कि 17 मार्च को थाना सूरतगढ़ शहर पुलिस को हनुमान मंदिर माणकसर-पीलीबंगा रोड के पास धोरों में एक बच्चा घायल अवस्था में मिला था। जिसके होंठ व जीभ कटे हुए थे और मुंह पर सूजन आई हुई थी। बच्चा बोलने का प्रयास कर रहा था पर कुछ बोल नहीं पा रहा था। घायल बच्चे को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल सूरतगढ़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को पहले श्रीगंगानगर फिर पीबीएम बीकानेर रैफर किया गया। घटना पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोटाराम को सौंपी गई।
बालक के परिजनों की तलाश ओर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर एवं साइबर सेल से टीम गठित की गई। टीम ने सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में बच्चे के बारे में काफी प्रचार किया। इसी दौरान थाना हनुमानगढ़ टाउन में दर्ज गुमशुदा मनदीप कौर व उसके 6 वर्षीय बच्चे बालक मनजोत के बारे में पता चला। इस सूचना पर मनजोत की दादी व परिजन पीबीएम अस्पताल बीकानेर पहुंचे और उन्होंने बच्चे की पहचान मनजोत के रूप में की। कुछ समय बाद महिला मनदीप कौर व उसके बेटे मनजोत को हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने पंजाब से दस्तयाब किया तो प्रकरण में नया मोड़ आ गया। अज्ञात बालक के परिजनों की फिर से तलाश प्रारंभ की गई।
एसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने बालक के इशारों व संकेतों के आधार पर हनुमानगढ़, पीलीबंगा, मोहनगढ़ इत्यादि सभी संभावित स्थानों पर मुलजिम एवं परिजनों की तलाश की। तलाश के बीच कॉन्स्टेबल हनुमान राम व ओम प्रकाश को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि बच्चे का नाम माधव उर्फ विष्णु है जो मूल रूप से बिहार के दरभंगा से है। बच्चा माधव अपनी मां पूजा, पिता श्रवण चौधरी व दादा रामरसी चौधरी के साथ सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन आया था और तीन-चार दिन रुके थे। इस पर बच्चे के पिता श्रवण चौधरी व दादा रामरसी चौधरी को टीम ने दस्तयाब कर पूछताछ की और घटना का खुलासा किया।
पूछताछ में पिता श्रवण चौधरी ने बताया कि वह माधव को अपना बेटा नहीं मानता था। माधव जन्म के 2 महीने बाद से अपनी नानी व मौसी के पास दिल्ली व बिहार में रह रहा था। दिसंबर 2021 में उसकी मां पूजा देवी उसे अपने पीहर रामभद्रपुर जिला दरभंगा बिहार से हनुमानगढ़ टाउन अपने साथ लेकर आ गई। तब से ही वह बच्चे को साथ रखने से मना कर रहा था तथा उसके हाथ पैर बांधकर अमान्य व्यवहार कर रहा था।
इस घटना के लिए उन्होंने हनुमानगढ़ टाउन से कमरा खाली कर दिया और सूरतगढ़ आ गए। 16 मार्च को जब बच्चे की मां पूजा देवी बाजार गई तो पीछे से वे बालक माधव को अपने साथ सूरतगढ़ बायपास हनुमान मंदिर के पास धोरों में ले गए और ईंट से मारपीट की तथा बच्चे को मरा हुआ समझकर पटक कर आ गए। बच्चे की मां पूजा के पूछने पर उन्होंने उसे उसके मामा अंकित के पास भेजना बता दिया और अगले ही रोज रेलवे स्टेशन के पास मकान किराए पर ले कर रहने लग गए।
———–

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!