9 साल की बेटी की गर्दन मरोड़कर हत्या:बर्तन नहीं धोने की बात पर भाई-बहन में हुआ झगड़ा; गुस्से में पिता ने मार डाला
चित्तौड़गढ़

पिता ने 9 साल की बेटी की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी। भाई-बहन के बीच बर्तन धाेने की मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बेटे ने पिता से शिकायत की तो उसने बेटी को मार डाला। गुपचुप अंतिम संस्कार करने जा रहा था तो लोगों ने देख लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ इलाके के संगेसरा गांव की बुधवार रात की है।
थानाधिकारी राम सिंह ने बताया कि राधा भील (9) की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो देखा बच्ची की गर्दन टेढ़ी हो रखी थी। पूछताछ में पता चला कि बच्ची की हत्या उसके पिता सूरजमल भील (35) ने ही की। बुधवार रात को राधा और उसके 11 साल के बड़े भाई के बीच लड़ाई हो गई थी। इस बात पर सूरजमल को इतना गुस्सा आया कि उसने राधा की चोटी पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया। राधा बेहोश हो गई। फिर उसकी गर्दन मरोड़ दी। सूरजमल को डिटेन कर लिया गया है।

ग्रामीणों ने बच्ची की गर्दन मुड़ी हुई देखी तो शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।
गर्दन मुड़ी देखी तो ग्रामीणों को हुआ शक
इधर, मर्डर के बाद गुरुवार को सुबह आरोपी पिता सूरजमल बेटी राधा के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। जब 5-6 लोग अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने देखा और रोका। देखा, किसे लेकर जा रहे हैं, तो राधा थी और उसकी गर्दन मुड़ी हुई थी।
आरोपी आदतन बदमाश
थानाधिकारी ने बताया कि सूरजमल के 5 बच्चों में 2 बेटे और 3 बेटियां हैं। राधा दूसरे नंबर की बेटी थी। सूरजमल आदतन बदमाश है। वह अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था। 6 महीने पहले उसने पत्नी से भी मारपीट की थी, जिसके बाद से वह घर छोड़ कर चली गई थी। आज दिन तक किसी को भी नहीं पता की सूरजमल की पत्नी प्रेमी बाई भील कहां गायब है। चार-पांच दिन पहले भी सूरजमल और उसके भाई अमरचंद के बीच में भी मारपीट हुई थी। दोनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने दोनों को ही पाबंद कर दिया था।
साले से बोला- गलती हो गई
पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने कॉल करके राधा के मामा पप्पू भील को बुला लिया। पप्पू भील ने ही पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पप्पू ने बताया कि जब वो जीजा के घर पहुंचा तो बड़े भांनजे ने बताया कि पापा ने राधा को मारा है। जब पप्पू ने अपने जीजा सूरजमल को पूछा तो कहा कि मुझसे गलती हो गई।

9 साल की बेटी का हत्यारा सूरजमल भील।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार रात 8 से 11 बजे के बीच में बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। सूरजमल की आदतों की वजह से किसी ने उनके घर जाने की हिम्मत नहीं की। गुरुवार को सुबह शक होने पर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने नहीं दिया और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सूरजमल को कई सालों से समाज से बाहर कर रखा था। उससे गांव वाले भी काफी परेशान है। सूरजमल अपने बच्चों से मजदूरी करवाता था और हमेशा नशे में ही रहता था।
Add Comment