BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

महिला दिवस पर ‘रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड’ कार्यक्रम में 40 विशिष्ट महिलाओं और 15 संगठनों का सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महिला दिवस पर ‘रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड’ कार्यक्रम में 40 विशिष्ट महिलाओं और 15 संगठनों का सम्मान

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा स्व. गोमादेवी चैरिटेबल फाउंडेशन और नारी शक्ति वीमेन पावर (बीकानेर शाखा) के सहयोग से ‘रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं एवं महिला संगठनों को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने इस आयोजन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि “महिला शक्ति को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना समाज की जिम्मेदारी है। ऐसे कार्यक्रम नारी उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षित और सशक्त नारी ही समृद्ध समाज की नींव रखती है। रोटरी क्लब सदैव महिला सशक्तिकरण और सामाजिक विकास की दिशा में कार्य करता रहेगा।”

40 विशिष्ट महिलाओं और 15 संगठनों का हुआ सम्मान

क्लब सचिव रोटे सुनील चमड़िया ने बताया कि इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 40 विशिष्ट महिलाओं और 15 महिला संगठनों को ‘रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

सम्मानित व्यक्तित्वों में प्रमुख रूप से शामिल थीं:

  • श्रीमती मंजू नैन गोदारा (महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र)
  • डॉ. सोनाली धवन (सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल)
  • डॉ. विमला डुकवाल (डीन, कृषि विश्वविद्यालय)
  • रेखा आचार्य (वेटलिफ्टर)
  • शोभा चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, नारी शक्ति)

इसके अलावा, महिला संगठनों ने भी अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान प्राप्त किया।

विशेष पुरस्कार एवं नकद सम्मान

स्व. श्रीमती गोमादेवी चमड़िया चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से वेटलिफ्टर रेखा आचार्य और नारी शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा चौधरी को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • राजेश चूरा (पूर्व प्रांतपाल, रोटरी)
  • अनिल माहेश्वरी (रोटे)
  • डॉ. मनोज कुडी (सहायक प्रांतपाल)
  • बीजेपी शहर अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़
  • अनिल चमड़िया (गोमादेवी चैरिटेबल संस्थान)
  • श्रीमती मधुर खत्री (नारी शक्ति वीमेन पावर)

कार्यक्रम के सफल आयोजन में इनका योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बीकाजी फूड्स, बुल पावर के शरद आचार्य, सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक जेठमल सुथार, रिद्धि-सिद्धि भवन के विनोद गोयल, समाजसेवी विनोद बाफना और कन्हैया लाल बोथरा ने कार्यक्रम में आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग दिया।

रोटरी क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट

प्रकल्प संयोजक विपिन लड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों को रोटरी क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए

नारी सशक्तिकरण को लेकर विधायक ने दिया संदेश

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि “नारी सशक्तिकरण के लिए समाज को आगे आना होगा। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस दिशा में एक बेहतरीन कदम है।”

रोटरी क्लब ने भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया

पूर्व प्रांतपाल राजेश चूरा ने रोटरी की कार्यशैली और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी क्लब रॉयल्स ने इस आयोजन को सफल बनाने में जो प्रयास किए हैं, वे अत्यंत सराहनीय हैं। उद्योग जगत से जुड़े कन्हैया लाल बोथरा, विनोद बाफना और विनोद गोयल ने इस आयोजन को हर वर्ष आयोजित करने का आग्रह किया।

संयोजन एवं संचालन

कार्यक्रम का संयोजन रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, आनंद आचार्य, विपिन लड्ढा, डॉ. पुनीत खत्री, नितेश रंगा, ऋषि धामु, जगदीप सिंह ऑबेरॉय, डॉ. शिशिर शर्मा, डॉ. सुनील गेरा, श्रवण सैनी, गोविंद भादू, विनय बिस्सा, मनीष चमड़िया, देवेंद्र सिंह तंवर, डॉ. संदीप खरे, अनिल जोशी आदि ने किया।

कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और रविंद्र हर्ष ने किया।

समाज में महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बल

महिला संगठनों एवं उपस्थित विशिष्ट महिलाओं ने इस सम्मान समारोह पर प्रसन्नता जाहिर की और इस तरह के कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस आयोजन से निश्चित रूप से समाज में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!