DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

तारबंदी क्रॉस कर पोकरण मिलिट्री कैंट में घुसा व्यक्ति:आर्मी ने संदिग्ध को पकड़कर रातभर पूछताछ की, चार्जर मिला पर मोबाइल नहीं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तारबंदी क्रॉस कर पोकरण मिलिट्री कैंट में घुसा व्यक्ति:आर्मी ने संदिग्ध को पकड़कर रातभर पूछताछ की, चार्जर मिला पर मोबाइल नहीं

पोखरण

जैसलमेर में तारबंदी को क्रॉस कर एक संदिग्ध व्यक्ति सोमवार रात करीब 10 बजे पोकरण मिलिट्री कैंट के अंदर घुस गया। आर्मी के जवानों ने संदिग्ध युवक को पकड़कर पूरी रात पूछताछ की। संदिग्ध के पास पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। बैग में मोबाइल चार्जर और कुछ कपड़े मिले हैं, लेकिन कोई फोन नहीं मिला। आर्मी ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को पोकरण पुलिस के हवाले कर दिया। अब इंटेलिजेंस एजेंसियां व्यक्ति से पूछताछ करेंगी।

जानकारी के अनुसार मिलिट्री स्टेशन के अंदर घुसने वाले व्यक्ति ने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया है। संदिग्ध युवक का कहना है कि वह लखनऊ के अमीनाबाद का रहने वाला है। लेकिन बातचीत के दौरान वह मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों का उपयोग कर रहा था। जब आर्मी जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास कोई आईडी भी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके।

संदिग्ध व्यक्ति सोमवार रात को पोकरण मिलिट्री कैंट में घुस गया था। जिसे आर्मी ने पकड़कर पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

संदिग्ध व्यक्ति सोमवार रात को पोकरण मिलिट्री कैंट में घुस गया था। जिसे आर्मी ने पकड़कर पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

बैग में मिला चार्जर और कपड़े, मोबाइल नहीं संदिग्ध शख्स के पास से एक बैग भी मिला है, जिसमें कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर था, लेकिन फोन नहीं मिला। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शख्स से मोबाइल के बारे में पूछा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं, पूछताछ के दौरान संदिग्ध शख्स ने जिस स्थान पर ठहरने का दावा किया था, वहां वैरिफिकेशन में उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। जांच में पता चला है कि इस नाम का कोई व्यक्ति वहां रुका ही नहीं था, जिससे आर्मी का शक और गहरा हो गया है।

अब पुलिस और जांच एजेंसियां करेगी पूछताछ मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है। यहां से संयुक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि पहले भी इसी क्षेत्र से एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा जा चुका है।

पहले पकड़े गए थे 4 संदिग्ध इससे पहले 6 अक्टूबर 2023 को आर्मी ने इसी क्षेत्र से 4 संदिग्धों को पकड़ा था, जिनकी कार से 91 आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, ग्लव्स और अन्य सामान छिपाकर बरामद हुए थे। उस वक्त भी संदिग्धों से पूछताछ के बाद उन्हें नाचना पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!