बीकानेर के नाल एयर फोर्स में कार्यरत सार्जेंट ने डेगाना के पास ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, शव बीकानेर लाया गया
बीकानेर। बीकानेर के नाल एयर फोर्स में कार्यरत सार्जेंट गणेश ढुंगेन ने आज दोपहर डेगाना के समीप जयपुर जाते हुए ट्रेन से कूद कर अपनी जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्जेंट मानसिक रूप से परेशान था तथा जयपुर मिलट्री हॉस्पिटल जा रहा था इस दौरान जयपुर जाते हुए उसने रास्ते में 6 फरवरी अर्ध रात्रि लगभग 2.45 AM बजे डेगाना के समीप ट्रेन से कूद कर जान दे दी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम वही डेगाना में करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को बीकानेर स्थित मिल्ट्री हॉस्पिटल लेकर आया गया है जहां से शव उनके पैतृक स्थान भेजा जाएगा।
बीकानेर के नाल एयर फोर्स में कार्यरत सार्जेंट ने डेगाना के पास ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, शव बीकानेर लाया गया
![](https://theinternalnews.co/wp-content/uploads/2024/03/Indian_Defence_forces_Logos-1320x990.jpg)
Add Comment