आकाश एजुकेशन सर्विसेज ने मनाया 36वां फाउंडेशन दिवस
बीकानेर : आकाश एजुकेशन सर्विसेज ने आज अपने 36वें फाउंडेशन दिवस का भव्य आयोजन किया, जिसमें संस्था के संस्थापक श्रीमान जे.सी. चौधरी के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के क्षेत्रीय प्रमुख अखिलेश दीक्षित ने पूरे आकाश परिवार को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अखिलेश दीक्षित ने कहा, “36 साल पहले, जब श्रीमान चौधरी ने इस संस्था की शुरुआत केवल 7 छात्रों के साथ की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह आज पूरे भारत में 344 से अधिक शाखाओं में फैल जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि इन वर्षों में आकाश ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि अच्छे डॉक्टरों और आईआईटी में चयनित विद्यार्थियों की एक लंबी श्रृंखला तैयार की है।
इस दौरान, दीक्षित ने कहा, “हम चौधरी साहब के सपने को पूरा करने के लिए आज भी प्रतिबद्ध हैं। हम ANTHE परीक्षा को बढ़ावा देते हुए विद्यार्थियों के भविष्य के लिए कार्यरत हैं। यह हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा अपनी क्षमता के अनुसार सफलता प्राप्त करे।”
क्लस्टर हेड दिग्विजय सिंह जोधा ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “श्रीमान चौधरी साहब ने जिस लक्ष्य के साथ इस नींव की स्थापना की थी, उसका जश्न आज हम 36वें फाउंडेशन दिवस के रूप में मना रहे हैं। हम सभी होनहार छात्रों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।”
इस कार्यक्रम में आकाश के कई पूर्व छात्र भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं और संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिससे समारोह का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना।
फाउंडेशन दिवस के इस आयोजन ने यह दर्शाया कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए समर्पित है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी लगातार कार्यरत है। संगठन का यह प्रयास आगामी वर्षों में भी जारी रहेगा, जिससे और अधिक छात्रों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का अवसर मिले।
इस प्रकार, आकाश एजुकेशन सर्विसेज का 36वां फाउंडेशन दिवस एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन रहा, जिसने सभी को शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करने का संदेश दिया।
Add Comment