वेटरनरी विश्वविद्यालय के नए कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने पदभार ग्रहण किया
बीकानेर, 11 अगस्त 2024: राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार आज आचार्य मनोज दीक्षित ने ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय में नई जिम्मेदारी संभाली। राज्यपाल और कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राज्य सरकार की सलाह पर आचार्य दीक्षित को यह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
आदेश के अनुसार, आचार्य दीक्षित को वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति के रूप में अग्रिम आदेशों तक या नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
आचार्य मनोज दीक्षित पहले से ही महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति के पद पर कार्यरत हैं। इस नए दायित्व के साथ, वे दोनों विश्वविद्यालयों के कार्यों को कुशलतापूर्वक संचालित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
आज आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने आचार्य दीक्षित को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। इसके साथ ही वेटरनरी विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा, डीन-डॉयरेक्टर, तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, शिक्षक और प्रशासनिक कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने नव नियुक्त कुलपति को शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस अवसर पर आचार्य दीक्षित ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि वे वेटरनरी विश्वविद्यालय के विकास और उत्कृष्टता के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय की शिक्षा, अनुसंधान और प्रशासनिक कार्यों को सुधारना होगा ताकि इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी अधिक मान्यता प्राप्त हो सके।
नए कुलपति के कार्यभार संभालने के साथ ही वेटरनरी विश्वविद्यालय में एक नई ऊर्जा और आशा का संचार हुआ है। विश्वविद्यालय के सभी वर्गों ने आचार्य दीक्षित के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की नई ऊँचाइयों को छूने की उम्मीद जताई है।
Add Comment