अग्निवीर का शव घर के पास पेड़ से लटका मिला:2 दिन पहले महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से गायब हुए; धरने पर बैठे परिजन-ग्रामीण
नीमकाथाना (सीकर)

9 महीने पहले सेना में भर्ती हुए अग्निवीर का शव घर के पास पेड़ से लटका मिला। अग्निवीर 2 दिन पहले बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान अचानक गायब हो गए थे। शनिवार सुबह करीब 7 बजे लोगों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना सीकर जिले के नीमकाथाना की है।
परिजन और ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच, जवान को शहीद का दर्जा देने और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानेंगे तब तक धरना जारी रहेगा।

नीमकाथाना डीएसपी अनुज डाल जिला अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से बात की।
घर से 300 मीटर दूर मिला शव थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया- अग्निवीर संदीप कुमार सैनी (22) निवासी खादरा की ढाणी डालू वाली का शव घर से 300 मीटर दूर पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
थानाधिकारी ने बताया- संदीप कुमार सैनी करीब 9 महीने पहले ही अग्निवीर योजना से सेना में भर्ती हुए थे। अंबाला में ट्रेनिंग के बाद बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रहे थे। पिछले महीने छुट्टी पर आए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद 2 जनवरी को ही ड्यूटी पर लौटे थे।

संदीप पिछले महीने छुट्टी पर आए थे और 2 जनवरी को ही ड्यूटी पर लौटे थे।
2 दिन पहले पिता के पास आया था आर्मी से फोन मृतक संदीप के भाई योगेश कुमार सैनी ने बताया- 23 जनवरी को पिता शैतान राम के पास सेना के अधिकारियों का फोन आया। उन्होंने बताया कि संदीप अभ्यास के बीच में निकल गया है। इस पर पिता ने संदीप के घर नहीं आने की जानकारी दी। अब 2 दिन बाद उसका शव उसका पेड़ से लटका मिला है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मांगें नहीं मानने पर जारी रहेगा धरना कामरेड गोपाल सैनी ने कहा- आखिर ऐसा कौन सा दबाव था, जिसके चलते संदीप ने ये कदम उठाया। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं।
Add Comment