हिंसा के बाद बांग्लादेश पीएम हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा:आर्मी ने कहा- सेना अंतरिम सरकार बनाएगी, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
ढाका
ढाका में पीएम आवास में प्रदर्शनकारी घुस गए हैं। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।
उधर, ढाका में हालात बेकाबू हैं। सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बहाली की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम हालात काबू में ले आएंगे। भरोसा रखें।
करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। पीएम शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी T.I.N. ने सूत्रों के हवाले बताया है कि प्रधानमंत्री ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं। उनके पश्चिम बंगाल में होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सेना प्रमुख ने हसीना के देश छोड़ने पर कुछ नहीं कहा है।
बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के मुताबिक कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं। इसमें 6 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने तंगेल और ढाका में एक प्रमुख हाईवे पर कब्जा कर लिया है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हसीना ने इस मिलिट्री हेलिकॉप्टर से ढाका छोड़ा है।
शेख हसीना की यह फुटेज हेलिकॉप्टर में बैठने से पहले की है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Add Comment