बीकानेर के ca सुधीश शर्मा राजस्थान ओलंपिक संघ की समिति में शामिल-
राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव होने के बाद आज संघ ने वर्ष 2024-28 के लिए अपनी विभिन्न समितियों की घोषणा कर दी. राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव श्री महेन्द्र गुजर ने 16 समितियों समितियों की घोषणा की है.
बीकानेर से ca सुधीश शर्मा को लैंगिक समानता, विविधता एवं समावेशन समिति में सदस्य बनाया गया है. श्री सुधीश शर्मा वर्तमान में बीकानेर ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष है.
लैंगिक समानता, विविधता और समावेशन का तात्पर्य समान पहुंच और अवसर प्रदान करना तथा महिलाओं और अन्य हाशिए पर पड़े और कमजोर लोगों, जैसे कि विकलांग लोगों, स्वदेशी लोगों, शरणार्थियों और प्रवासियों के प्रति भेदभाव की बाधाओं को दूर करना है।
Add Comment