BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

संसद में सीढ़ियों से गिरे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी:सिर में चोट लगी, कहा- राहुल ने धक्का-मुक्की की; राहुल बोले- भाजपा सांसदों ने धमकाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

संसद में सीढ़ियों से गिरे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी:सिर में चोट लगी, कहा- राहुल ने धक्का-मुक्की की; राहुल बोले- भाजपा सांसदों ने धमकाया

नई दिल्ली

प्रताप सारंगी, ओडिशा के बालासोर से BJP सांसद हैं। - Dainik Bhaskar

प्रताप सारंगी, ओडिशा के बालासोर से BJP सांसद हैं।

ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी संसद की सीढ़ियों से गिर गए। उनके सिर पर चोट लग गई और उन्हें व्हीलचेयर पर ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया। सारंगी ने आरोप लगाया कि वे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की धक्का-मुक्की की वजह से गिरे थे।

सारंगी ने कहा कि राहुल ने किसी सांसद को धक्का दिया। वह सांसद उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन्हें चोट लगी। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है।

भाजपा सांसद पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सारंगी को देखने अस्पताल पहुंचे हैं। फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है, उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया है और संसद के मकर द्वार पर उनके जमावड़े की वजह से उन्हें संसद के अंदर जाने में भी परेशानी हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने राहुल और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की। इस बीच राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

अपडेट्स…

1. सारंगी मामले की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई।

2. धक्का-मुक्की के दौरान सांसद पप्पू यादव ने बीच-बचाव किया था।

6 तस्वीरों में पूरा घटनाक्रम

1. संसद परिसर में कहा-सुनी फिर धक्का-मुक्की

संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। भाजपा सांसद भी अंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई।

2. प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल पर आरोप लगाया

संसद में धक्का मुक्की के दौरान घायल प्रताप चंद्र सारंगी।

संसद में धक्का मुक्की के दौरान घायल प्रताप चंद्र सारंगी।

भाजपा और कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद प्रताप चंद्र सारंगी मीडिया के सामने आए। उनके सिर पर रूमाल रखा था और खून निकल रहा था। इसके बाद सारंगी ने राहुल पर धक्का देने का आरोप लगाया।

3. चोटिल सारंगी को देखने पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी चोटिल प्रताप चंद्र सारंगी को देखने पहुंचे।

राहुल गांधी चोटिल प्रताप चंद्र सारंगी को देखने पहुंचे।

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी भी अपने साथियों के साथ चोटिल प्रताप चंद्र सारंगी को देखने पहुंचे। हालांकि, उन्होंने सारंगी से क्या बातचीत की यह अभी सामने नहीं आया है।

4. मीडिया के सामने राहुल का जवाब

सारंगी को चोट लगने के बाद मीडिया में बयान देते राहुल गांधी।

सारंगी को चोट लगने के बाद मीडिया में बयान देते राहुल गांधी।

मीडिया ने राहुल से सवाल पूछा कि विपक्षी सांसद धक्का-मुक्की का आरोप लगा रहे हैं तो उन्होंने कहा, “नहीं-नहीं। आपके कैमरा में होगा। ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे। ये हुआ है। धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है। संसद में जाना हमारा अधिकार है। भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।”

5. भाजपा सांसद मुकेश राजपूत सारंगी पर गिरे

तस्वीर 14 दिसंबर की, जब मुकेश राजपूत (बाएं) ने जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की थी।

तस्वीर 14 दिसंबर की, जब मुकेश राजपूत (बाएं) ने जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की थी।

फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को राहुल ने धक्का मारा और वे सारंगी के ऊपर गिरे थे। उन्हें राम मनोहर लोहिया के ICU में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

6. सांसद सारंगी का राममनोहर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है

सारंगी की चोट पर ड्रेसिंग करते डॉक्टर, फिलहाल वे हॉस्पिटल में हैं।

सारंगी की चोट पर ड्रेसिंग करते डॉक्टर, फिलहाल वे हॉस्पिटल में हैं।

किरेन रिजिजू बोले- कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा

किरेन रिजिजू बोले- राहुल गांधी ने भाजपा के दो सांसदों को जोर से धक्का दिया। उनके खून निकाल दिया। संसद शारीरिक प्रदर्शन की जगह नहीं है। संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है। अगर सब लोग मारपीट करने लग जाएं तो संसद कैसे चलेगा।

वो तो नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है। आपने कराटे दूसरों को मारने के लिए सीखा है क्या। ये कोई राजा की पर्सनल प्रॉपरिटी नहीं है। अगर हमारे सांसद भी हाथ उठाते तो क्या हाल होता। हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हैं। बाद में देखेंगे कि क्या कार्रवाई करनी है।

भाजपा सांसद निशिकांत बोले- गुंडागर्दी करते हैं राहुल

सांसद निशिकांत बोले- आपको शर्म नहीं आती, गुंडागर्दी करते हो। बूढ़े को गिरा दिया। इस पर राहुल ने तुरंत ही आरोप लगाया कि सारंगी ने उन्हें धक्का दिया था। राहुल के इतना कहते ही वहां मौजूद BJP सांसद जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि सारंगी ने राहुल को धक्का नहीं दिया। इसके तुरंत बाद राहुल वहां से निकल गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!