DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो कर्मचारियों की मौत:10 से ज्यादा झुलसे, दो की हालत नाजुक; बम फिलिंग के दौरान हादसा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो कर्मचारियों की मौत:10 से ज्यादा झुलसे, दो की हालत नाजुक; बम फिलिंग के दौरान हादसा

जबलपुर

ब्लास्ट होते ही ऑर्डनेंस फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। एम्बुलेंस से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। - Dainik Bhaskar

ब्लास्ट होते ही ऑर्डनेंस फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। एम्बुलेंस से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में मंगलवार सुबह भीषण ब्लास्ट हो गया। इसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा झुलस गए हैं। दो की हालत नाजुक है। फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ब्लास्ट फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 200 में हुआ। फैक्ट्री के जनरल मैनेजर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कैंट विधायक अशोक रोहाणी घायलों को देखने के लिए खमरिया स्थित अस्पताल पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक हादसे में एलेक्जेंडर टोप्पो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रणवीर कुमार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बताया जा रहा है कि एलेक्जेंडर टोप्पो का शव सेक्शन के आसपास 9 हिस्सों में मिला है। श्यामलाल ठाकुर और चंदन कुमार की हालत गंभीर है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में कुमार गौरव, सुनील कुमार, उमेश मौर्य, प्रवीण दत्ता, कृष्ण पाल, एसके मंडल और रामजी शामिल हैं।

ब्लास्ट में घायल कर्मचारियों को OFK अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्लास्ट में घायल कर्मचारियों को OFK अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बम फिलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

रहवासी बोले- ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया ब्लास्ट के बाद OFK से लगे करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में ऐसा लगा जैसे कि भूकंप आ गया हो। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मानेगांव, चंपानगर, नानक नगर में रहने वाले लोगों ने भी ब्लास्ट की आवाज सुनी।

मानेगांव में रहने वाले मनोज थरेजा ने बताया कि पहले ऐसा लगा कि जोरदार भूकंप आ गया हो, इसके बाद पता चला कि फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है।

मप्र के पूर्व सीएम ने ओएफके ब्लास्ट में मृतक और घायलों को लेकर दुख जताया

कमलनाथ ने X पर यह पोस्ट की।

कमलनाथ ने X पर यह पोस्ट की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!