कोलायत सरोवर में युवक-युवती के शव मिले:आईडी मिलने से पहचान हुई, गोताखोरों ने निकाला; दोनों की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज थी
बीकानेर
बीकानेर के गंगाशहर के एक युवक और सुरधना गांव की एक युवती का शव कोलायत के कपिल सरोवर में मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। ये दोनों युवक-युवती अपने-अपने घर से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी भी अलग-अलग थानों में दर्ज है।
कोलायत के कपिल सरोवर में युवक-युवती की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव बरामद होने के साथ ही पहचान भी हो गई है। युवक की पहचान बीकानेर के गंगाशहर निवासी 27 वर्षीय केवलचंद पुत्र शिवराज के रूप में हुई है। युवती सुरधना के परताराम की 21 वर्षीय बेटी मनीषा है। दोपहर लगभग एक बजे कपिल सरोवर में दोनों के शव देखे गए। पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। गोताखारों के सहयोग से शवों को बाहर निकला गया। तालाब के गौ-घाट पर मिले शवों के साथ ही आईडी भी मौजूद थी। ऐसे में दोनों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
घर से लापता थे दोनों
मनीषा और केवलचंद अपने घरों से लापता थे। दोनों के परिवार वाले इन्हें ढूंढ रहे थे लेकिन मिले नहीं। दोनों की अलग-अलग थानों में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। ऐसे में दोनों कोलायत कब पहुंचे, सरोवर में कब, कैसे डूबे इसकी जांच हो रही है। दरअसल दोनों के मौत की खबर शव पानी के ऊपर आ जाने के बाद सामने आई है। अभी ये जांच की जा रही है कि दोनों कोलायत कब पहुंचे और तालाब में कब छलांग लगा दी। सीसीटीवी कैमरे तालाब में कई जगह लगे हुए हैं लेकिन इनमें कैद नहीं हुए। ऐसे में अब बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जाएंगे।
Add Comment