ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

कोलकाता रेप-मर्डर केस, पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI का छापा:वित्तीय गड़बड़ी मामले में 15 ठिकानों पर सर्च जारी; संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट आज संभव

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कोलकाता रेप-मर्डर केस, पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI का छापा:वित्तीय गड़बड़ी मामले में 15 ठिकानों पर सर्च जारी; संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट आज संभव

CBI की एंटी करप्शन ब्रांच रविवार सबह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर पहुंची। - Dainik Bhaskar

CBI की एंटी करप्शन ब्रांच रविवार सबह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर पहुंची।

कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कर रही CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर छापा मारा है। CBI की एंट्री करप्शन ब्रांच रविवार (25 अगस्त) को कोलकाता में घोष और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर तलाशी ले रही है।

CBI की एक टीम मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोंस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम के घर भी पहुंची है। कॉलेज के पूर्व सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए तीन दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने ही डॉ. देबाशीष सोम का नाम लिया था।

CBI ने संदीप घोष के खिलाफ शनिवार (24 अगस्त) को FIR दर्ज की थी। घोष पर अपने कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है। बंगाल सरकार ने SIT को मामले की जांच सौंपी थी। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने SIT की जगह CBI को जांच करने को कहा है।

छापेमारी की तस्वीरें…

कोलकाता में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर के अंदर तलाशी के लिए जाती CBI की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम।

कोलकाता में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर के अंदर तलाशी के लिए जाती CBI की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम।

CBI की एंटी करप्शन ब्रांच आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रशासनिक ब्लॉक में पहुंची।

CBI की एंटी करप्शन ब्रांच आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रशासनिक ब्लॉक में पहुंची।

मुख्य आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट टला, आज जांच संभव
दूसरी तरफ, ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय का आज पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। CBI के एक सूत्र ने कहा कि प्रेसीडेंसी जेल में संजय का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है, जहां वह अभी बंद हैं।

संजय रॉय का शनिवार को पॉलीग्राफ टेस्ट होना था। हालांकि, कुछ तकनीकी खराबी के कारण कल जांच टालनी पड़ी। पूर्व प्रिंसिपल, 4 फेलो डॉक्टर और 1 वॉलंटियर का कल पॉलीग्राफ ​​​​​​टेस्ट हुआ था। दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम ने CBI दफ्तर में उन​से पूछताछ की थी।

घोष के वकीलों ने दावा किया कि पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए पूर्व प्रिंसिपल की मंजूरी लेना CBI के लिए मुश्किल नहीं था। एक डॉक्टर होने के नाते, घोष को टेस्ट की प्रक्रिया के बारे में पता था। इसलिए उन्होंने बिना संकोच अपनी सहमति दे दी।

संदीप घोष के बयानों को क्रॉस चेक करना चाहती है CBI
CBI अधिकारियों ने कहा कि पॉलीग्राफ का मकसद 8 अगस्त और 9 अगस्त की घटनाओं को लेकर घोष के बयानों को क्रॉस चेक जांच करना था। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर सेमिनार रूम में उनका अर्धनग्न शव मिला था।

CBI ने शनिवार को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में 10 पुलिस अधिकारियों और सिविक वॉलंटियर सहित 15 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की।

आरोपी संजय बोला- पूछताछ से थक गया हूं, सोना चाहता हूं
मुख्य आरोपी संजय रॉय को प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम के VIP वार्ड में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। यहीं पर बंगाल के पूर्व मंत्रियों पार्थ चटर्जी और ज्योतिप्रिया मलिक सहित अन्य चर्चित कैदी भी बंद हैं। हालांकि, संजय को उसने दूर रखा गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, संजय ने जेल प्रशासन से सोने की इजाजत मांगी है। उसने कहा कि पिछले दो सप्ताह से कोलकाता पुलिस और CBI की लगातार पूछताछ के बाद वह थक गया है। शुरुआती दिनों में उससे देर रात तक पूछताछ चलती थी। इसलिए वह सोना चाहता है।

संजय रॉय की बाइक सहित केस से जुड़े 53 सामान जब्त
कोलकाता पुलिस ने रेप-मर्डर केस में क्राइम लोकेशन पर मौजूद संजय रॉय की फोन टावर लोकेशन जैसे डिजिटल सबूतों के साथ 53 सामान जब्त किए हैं। पुलिस ने संजय के कपड़े, अंडरगार्मेंट्स और सैंडल भी जब्त किए हैं, जो उसने घटना के दौरान पहने थे।

जब्त सामान में संजय की बाइक, हेलमेट और सैंडल भी शामिल हैं, जो उसने उस दिन पहने थे। पुलिस ने सभी सामान CBI को सौंप दिए हैं। CBI फिलहाल फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जो कुछ दिनों में आनी शुरू हो जाएगी।

कोलकाता पुलिस ने शनिवार (24 अगस्त) को आरोपी संजय रॉय की बाइक जब्त की।

कोलकाता पुलिस ने शनिवार (24 अगस्त) को आरोपी संजय रॉय की बाइक जब्त की।

पीड़ित परिवार बोला- पुलिस ने हमें गुमराह किया
पीड़ित परिवार ने शुक्रवार (23 अगस्त) को कहा- हमें CBI की जांच पर भरोसा है। पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की थी। राज्य प्रशासन किसी को बचाने की कोशिश कर रहा है। इतने गंभीर अपराध को एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता।

एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में पिता ने कहा- घटना को 14 दिन हो चुके हैं। लोगों को CBI पर भरोसा है। हमें भी है, लेकिन CBI ने अभी तक केस को सुलझाया नहीं है। टीम को तेजी से काम करने की जरूरत है। हमें हर बीतता दिन एक साल जैसा लगता है।

पीड़ित के पिता ने डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के भी बात कही। उन्होंने कहा कि आरजी कर अस्पताल में चल रही अनियमितताओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे।

पीड़ित की मां ने कहा- कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने जांच सही तरीके से नहीं की। वे बहुत जल्दबाजी में थे। हमें उम्मीद है कि मेडिकल कॉलेज में चल रहे रैकेट का पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में 22 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स ने लाइव स्ट्रीमिंग देखी।

सुप्रीम कोर्ट में 22 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स ने लाइव स्ट्रीमिंग देखी।

CBI बोली- सेमिनार हॉल की चिटकनी टूटी थी CBI ने बताया कि अस्पताल के सेमिनार हॉल के दरवाजे की चिटकनी कुछ दिन से टूटी थी। यह सबको पता था। इसीलिए डॉक्टर रात 2 से 3 के बीच गई तो बंद नहीं कर पाईं। एक ड्यूटी डॉक्टर ने उसे सोते हुए भी देखा था।

CBI अब जांच कर रही है कि अपराध को बिना बाधा कैसे अंजाम दिया गया? क्या कोई व्यक्ति हॉल के बाहर से निगरानी कर रहा था? CBI यह भी जांच रही है कि सेमिनार हॉल से कोई चीख या शोर क्यों नहीं सुन सका।

भाजपा का विरोध प्रदर्शन, अधीर की सिब्बल को सलाह
भाजपा कार्यकर्ताओं ने 23 अगस्त को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम पुलिस थाने का घेराव किया। भाजपा समर्थकों ने चिनसुरा, सिउरी, मिदनापुर और बांकुरा पुलिस थानों का भी घेराव किया। वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल को ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस से हटने की सलाह दी है।

अधीर ने कहा, ‘मैं गुजारिश करूंगा कि वे केस से अलग हो जाएं। अपराधियों की तरफदारी न करें तो बेहतर है, क्योंकि वे कभी चुने हुए जनप्रतिनिधि थे। अभी भी राज्यसभा सांसद हैं। इन सारी चीजों के मद्देनजर आपको केस से हट जाना चाहिए, यह मेरी आपसे रिक्वेस्ट है।’

कोलकाता रेप-मर्डर केस को सुसाइड बताने का प्लान कैसे बना

यह कोलकाता का आरजी कर अस्पताल है। इसी बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर बने सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी।

यह कोलकाता का आरजी कर अस्पताल है। इसी बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर बने सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी।

ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की इनसाइड स्टोरी जानने के लिए हम आरजी कर अस्पताल पहुंचे। सोर्स बताते हैं, ‘ये साफ नहीं था कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्या हुआ है, लेकिन डेडबॉडी देखकर यह तय था कि ये मर्डर है। सुमित और द्वीपायन को खास जिम्मेदारी के साथ भेजा गया था।

CM ममता ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी- रोज 90 रेप हो रहे, सख्त कानून बनाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। ममता ने PM को लिखा कि देश में रोज दुष्कर्म के 90 मामले सामने आते हैं। इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए। जरूरी है कि केंद्र सरकार एक कड़ा कानून बनाए, जिसमें इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले को कड़ी सजा का प्रावधान हो। ​​​

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!