बीकानेर में दूसरी बार आयोजित होगा मुद्रा उत्सव, दिखेंगे ऐतिहासिक सिक्के और डाक टिकट
बीकानेर। बीकानेर न्यूमिस्मैटिक सोसायटी की ओर से दूसरी बार मुद्रा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में आयोजित होगी। इस आयोजन में देशभर के नोट, सिक्के और डाक टिकट संग्रहकर्ता अपने अनूठे संग्रह को प्रदर्शित करेंगे।
सोसायटी के अध्यक्ष किशन लाल सोनी ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहर को सहेजना और नई पीढ़ी को मुद्रा व डाक टिकट संग्रहण की महत्ता से अवगत कराना है। सोसायटी के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगभग 60 स्टॉल्स लगाई जाएंगी, जहां विभिन्न संग्रहकर्ताओं के दुर्लभ नोट, सिक्के और डाक टिकट प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस प्रदर्शनी की खास विशेषता यह होगी कि इसमें बीकानेर रियासत की सोने की मोहरे, चांदी और सोने के ऐतिहासिक मेडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा, पुरानी ऐतिहासिक वस्तुओं की भी एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे। सोसायटी की ओर से स्कूल के बच्चों को गिफ्ट के रूप में 200 देशों के नोट, सिक्के और डाक टिकट तथा भारतीय नोट व सिक्के भेंट किए जाएंगे।
महेंद्र सिंह चौहान द्वारा विशेष स्टॉल भी लगाया जाएगा, जहां आगंतुकों को नोट और सिक्कों के इतिहास और उनकी विशेषताओं की जानकारी दी जाएगी।
यह प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक खुली रहेगी और इसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Bikaner to Host Numismatic Festival for the Second Time, Showcasing Historical Coins and Stamps
Bikaner: The Bikaner Numismatic Society is set to organize the Numismatic Festival for the second time. This three-day exhibition will take place from April 4 to April 6 at Shri Maidh Kshatriya Swarnakar Bhavan, located in front of the Rani Bazar Gurudwara. Collectors from across the country will showcase their unique collections of currency notes, coins, and postage stamps.
Society President Kishan Lal Soni stated that the objective of this festival is to preserve historical heritage and educate the younger generation about the significance of coin and stamp collection. Society Vice President Jaswant Singh Parakh mentioned that around 60 stalls will be set up, displaying rare currency notes, coins, and stamps from various collectors.
A major highlight of this exhibition will be the display of gold coins from the Bikaner princely state, along with historical gold and silver medals. Additionally, an exhibition of antique artifacts will also be organized.
Students from various schools in the city will have the opportunity to visit and explore the exhibition. The society will gift students notes, coins, and postage stamps from 200 countries, along with Indian currency and stamps.
A special stall by Mahendra Singh Chauhan will also be featured, where visitors will be provided with valuable insights into the history and significance of currency notes and coins.
The exhibition will be open daily from 11 AM to 7 PM, and entry will be free for all visitors.
Add Comment