BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में 300 पौधों का वितरण, ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत वृक्षारोपण को बढ़ावा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में 300 पौधों का वितरण, ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत वृक्षारोपण को बढ़ावा

बीकानेर। “हरा-भरा बीकानेर, सुनहरा बीकानेर” की भावना को साकार करने के उद्देश्य से ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में 300 पौधे वितरित किए गए।
यह आयोजन “आगाज़ – एक बदलाव का” अभियान के अंतर्गत हुआ, जिसमें 31,000 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य बीकानेर को अधिक हरा-भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाना है।
इस आयोजन का संयोजन भारतीय जनता पार्टी, गंगाशहर मंडल द्वारा किया गया, वहीं तोलासर जैन देवी सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट इसका संयुक्त सहयोगी रहा। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री मोहन सुराणा उपस्थित रहे।

उन्होंने पौधे वितरण के दौरान वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ पर्यावरण की रक्षा ही नहीं करता, बल्कि यह हमारे भविष्य की सुरक्षा का आधार भी है। कार्यक्रम के दौरान नीम, शीशम, बबूल, अर्जुन, गुलमोहर,खेजड़ी, टाली जैसे स्थानीय उपयोगी वृक्ष प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बीकानेर के अन्य संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जा सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!