GENERAL NEWS

बीकानेर में 3 सितंबर को रखरखाव कार्यों के चलते कई क्षेत्रों में निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में 3 सितंबर को रखरखाव कार्यों के चलते कई क्षेत्रों में निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

बीकानेर। शहर और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रखरखाव कार्य के चलते आगामी बुधवार, 3 सितंबर 2025 को अलग-अलग समयावधियों के दौरान बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती मुख्य रूप से जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई एवं अन्य अत्यावश्यक कार्यों के लिए की जाएगी। विद्युत विभाग ने यह जानकारी साझा करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

प्रभावित क्षेत्र और समय

सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

इस समयावधि में कर्मिसर रोड और उसके आस-पास के कई क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इनमें प्रमुख रूप से –

  • कर्मिसर रोड डी-1
  • विश्नोई मोहल्ला
  • जीवननाथ बागीची
  • मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर एफ, डी, सी
  • भानी की बाड़ी
  • भूतनाथ मंदिर के पास का क्षेत्र
  • चुंगी चौकी
  • सुथारों की श्मशान भूमि
  • मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर-बी व सेक्टर-डी (मौसम विभाग के पास)
  • मेघवालों की श्मशान भूमि
  • साहित्य अकादमी के पास का क्षेत्र
  • गजनेर रोड
  • मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर 2 और 3
  • आश्रम क्षेत्र
  • श्रीराम नगर
  • कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे का इलाका
  • नाल रोड
  • सहारन पेट्रोल पंप क्षेत्र
  • टाटा मोटर्स परिसर व आसपास के क्षेत्र

सुबह 07:00 बजे से 10:30 बजे तक

इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अर्ध घंटा अधिक समय तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं –

  • हवामहल
  • त्यागी वाटिका
  • बिस्कुट गली
  • हीरालाल मॉल
  • कोटगेट थाना क्षेत्र
  • मटका गली
  • गौरव होटल क्षेत्र
  • स्टेशन रोड
  • छप्पन भोग क्षेत्र
  • आबकारी कार्यालय व आसपास का इलाका

सुबह 08:30 बजे से 09:30 बजे तक

इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति एक घंटे के लिए बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं –

  • मां अन्नपूर्णा परिसर
  • अजीतनाथ इंडस्ट्रीज
  • बिस्मे राबिक कोल्ड स्टोर
  • सुषमा ट्रेडिंग कंपनी
  • टाइल्स IFO बालाजी क्षेत्र
  • आवासीय कॉलोनी
  • प्रभुदयाल हरिओम परिसर
  • लक्ष्मी आयरन उद्योग
  • किशन गार्डन
  • नोटियार धर्मकांटा क्षेत्र
  • देवेंद्र पारीक ट्यूबवेल क्षेत्र
  • केएन उद्योग
  • नंदी गोशाला
  • एसटीपी प्लांट
  • अजय यादव ट्यूबवेल एवं आस-पास के क्षेत्र

विद्युत विभाग ने जताई खेद भावना

विद्युत विभाग ने कहा है कि यह बिजली कटौती पूरी तरह से रखरखाव कार्यों की आवश्यकता के चलते की जा रही है, ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा सके। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान अपने बिजली उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

उपभोक्ताओं को मिल सकती है असुविधा

चूंकि बिजली कटौती सुबह के समय होगी, इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं, छोटे उद्योगों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कुछ हद तक असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि विभाग का कहना है कि यह कार्य अत्यावश्यक है और निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!