कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया एम्प्रेस क्लब और उनो केटर्स ने
नई दिल्ली, 4 अगस्त 2024: आज एम्प्रेस क्लब और उनो केटर्स के सहयोग से कच्ची बस्ती के गरीब बच्चों के साथ एक विशेष फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को खास तरह से संजोने का प्रयास किया गया, जिसमें उन्हें केक काटकर खिलाया गया, और टाफियाँ व चॉकलेट्स भी बांटी गईं।
इस आयोजन में एम्प्रेस क्लब की सदस्य खुशबू भारद्वाज, रुचि कपूर, मीनल पारुल, और कनिका गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें मिठाइयाँ वितरित कीं और उनके चेहरे पर खुशी देखी। इस सामाजिक पहल का उद्देश्य गरीब बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें खुशियों का अहसास कराना था।
एम्प्रेस क्लब और उनो केटर्स ने इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंद बच्चों के जीवन में खुशी भरने की कोशिश की है। आयोजकों ने इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए पूरी कोशिश की और बच्चों की मुस्कान ने इस प्रयास को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों को खुशी दी, बल्कि समाज में सामुदायिक एकता और सहयोग का संदेश भी फैलाया।
Add Comment