बीकानेर: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर महिला योग समिति के सहयोग से पवनपुरी स्थित सहयोग पार्क में गरबा एवं डांडिया नृत्य का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर थीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन एवं मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बीकानेर की मातृ शक्तियों ने उत्साह के साथ डांडिया नृत्य में भाग लिया। श्रीमती शानू शर्मा के निर्देशन में उपस्थित कलाकारों ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शुचि लोहिया ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किया। बेस्ट डांसर का पुरस्कार श्रीमती पूजा विजयवगीय को मिला, जबकि बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार श्रीमती चार्वी तुलसयानी को दिया गया। इस अवसर पर कई लकी ड्रा भी निकाले गए, जिससे उपस्थित सभी ने आनंदित अनुभव किया।
कार्यक्रम के अंत में खाने-पीने की व्यवस्था की देखरेख श्री विजय एलानी, श्री चच्चू बालानी, मनीष केसवानी, और टीकम पारवानी ने की। आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती पुष्पा एलानी, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती मिनाक्षी केसवानी, और मीना भसीन सहित महिला योग समिति की समस्त टीम का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन का कार्य श्रीमती मीना भसीन ने कुशलता से किया।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते ही ज्योति मित्तल ने T.I.N को बताया कि यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक समागम का एक अद्भुत उदाहरण था, बल्कि महिलाओं की एकजुटता और सामर्थ्य का भी प्रतीक बन गया। आयोजन ने नवरात्रि के उल्लास को और भी बढ़ाया, और उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ मिलकर इस पर्व का आनंद लिया।
Add Comment