महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र का स्वर्ण जयंती वर्ष: बीकानेर में पर्यावरण जागरूकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन
बीकानेर, 27 अगस्त 2024: महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए, इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। इस अवसर पर, केन्द्र द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम की शुरुआत ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ नामक पर्यावरण जन जागरुकता रैली और संगोष्ठी से होगी।
रैली की शुरुआत चार प्रमुख स्थानों से होगी, जो क्रमशः जवाहर विद्यापीठ भीनासर, बोथरा स्कूल गंगाशहर, अरुणोदय स्कूल और हनुमान मंदिर प्राकृतिक चिकित्सालय के सामने से निर्धारित समय पर होगी। सभी स्थानों से शुरू होकर, रैली तेरापंथ भवन में एकत्रित होगी, जहां एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करना और प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में जागरुकता फैलाना है।
कार्यक्रम प्रभारी, एडवोकेट वीर कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि संगोष्ठी के आयोजन में केन्द्र के सहायक गंगाणा वीरा केन्द्र, बीकाणा वीरा केन्द्र और बीकानेर केन्द्र का सहयोग रहेगा। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी केशवानन्द, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के पूर्व निदेशक एवं प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार शर्मा और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज करेंगी।
महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र की इस पहल से न केवल बीकानेर शहर, बल्कि पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त भारत के संदेश को मजबूती मिलेगी। यह स्वर्ण जयंती वर्ष केन्द्र के पांच दशकों के सेवा कार्यों की उपलब्धियों और भविष्य की दिशा को भी रेखांकित करेगा।
Add Comment