BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

बीकानेर में कवि डाॅ. कुमार विश्वास का चैरिटी शो ‘मंथन’

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में कवि डाॅ. कुमार विश्वास का चैरिटी शो ‘मंथन’

बीकानेर : बीकानेर के साहित्य प्रेमियों के लिए एक विशेष मौका प्रस्तुत होने जा रहा है। रविवार, 1 सितंबर 2024 को, स्थानीय महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) के सभागार में प्रसिद्ध कवि और वक्ता डाॅ. कुमार विश्वास के चैरिटी शो ‘मंथन’ का आयोजन होगा। इस शो का आयोजन रोटरी क्लब आध्या के तत्वावधान में किया जा रहा है, जो शहरवासियों को एक अनोखा सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा।

रोटरी क्लब आध्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने इस विशेष कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “डाॅ. कुमार विश्वास हमारे चैरिटी शो के मुख्य आकर्षण होंगे, और हम इस शाम को प्रेरणादायक और मनोरंजक बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस शो से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग किसी सहायताप्रद कार्य में किया जाएगा।”

कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बात करते हुए, रोटरी क्लब आध्या की सचिव तनु महता ने बताया कि शो की तैयारियों में सभी सदस्य पूरी लगन और उत्साह से जुटे हुए हैं। कोषाध्यक्ष सुषमा मोहता ने कहा कि शो की सफलता के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जो इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दे रही हैं।

इस विशेष शो को सफल बनाने में बीकाजी ग्रुप और मारवाड़ हॉस्पिटल विशेष सहयोगी के रूप में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लोट्स डेयरी और डाॅ. एलसी बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल भी सहायक के रूप में जुड़े हुए हैं। शो को सहयोग देने वाले अन्य संस्थानों में रामलाल सूरजदेवी रांका ट्रस्ट, वीसीडी, जीकामा, यती कूलर, झकास, पीकेसीएमएनसी, एपेक्स हॉस्पिटल, गोविंद भादू, बीकानेर पॉर्सिलेन, राजेश चुरा और पिंटू राठी शामिल हैं।

आयोजकों ने आश्वासन दिया है कि यह शो बीकानेरवासियों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा, जिसमें डाॅ. कुमार विश्वास की कविताओं और वक्तृत्व कला का लुत्फ उठाया जा सकेगा। दर्शक शाम 5 बजे से एमजीएसयू के सभागार में पहुंच सकते हैं, जहां डाॅ. कुमार विश्वास अपने विशेष अंदाज में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!