BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

जयपुर में भव्य लेहरिया फेस्टिवल का आयोजन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में भव्य लेहरिया फेस्टिवल का आयोजन

जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल राजवाड़ा रिसोर्ट में लेहरिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन एम्प्रेस क्लब और साइन उप इवेंट्स द्वारा किया गया। इस शानदार आयोजन में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर कलर टीवी की फेमस एक्ट्रेस जयति भाटिया ने शिरकत की, जो हाल ही में मूवी हीरामंडी में नजर आने वाली हैं। जयति भाटिया ने कार्यक्रम में राजपूती पोषाक के साथ शिव जेवेल्लेर्स की ज्वेलरी पहन कर अपने रूप और अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

फेस्टिवल की शुरुआत इनिफ्ड ग्लोबल- कमला ग्रुप द्वारा लेहरिया थीम पर आयोजित फैशन शो से हुई, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस शो ने लेहरिया के पारंपरिक रंग और भव्यता को दर्शाया। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुईं, जो खूबसूरत श्रृंगार में सजधज कर आई थीं। महिलाओं ने डांस, लेहरिया क्वीन प्रतियोगिता और शॉपिंग स्टाल्स का भरपूर आनंद लिया।

मशहूर सिंगर मधु भट्ट और मिनाक्षी राठौर ने अपने गानों से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। जयति भाटिया ने भी राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था। आयोजन के अंत में लेहरिया प्रिंसेस की उपाधि लक्ष्मी नायक को और लेहरिया क्वीन की उपाधि दीपिका सोनी को प्रदान की गई।

आयोजन में प्रमुख अतिथियों और सहयोगियों का स्वागत किया गया, जिनमें एक्टर नवीन शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, दीपा नाथावत, जाया राठौर, राम सिंह चौहान (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर), सुधीर जैन, खुशबू शर्मा (डायरेक्टर – एम्प्रेस क्लब), रूचि कपूर (प्रेजिडेंट- एम्प्रेस क्लब), नीता अग्रवाल (वाईस- प्रेजिडेंट- एम्प्रेस क्लब), शैलेश अग्रवाल (साइन उप इवेंट्स), बलविंदर वालिया (नारायणा हॉस्पिटल), अनिरुद्ध (स्कोडा), सिंह (शिव जेवेल्लेर्स), रोमा पोद्दार (इन्फङ ग्लोबल कमला ग्रुप), पवन गोयल (सफारी ग्रुप), जे. डी. माहेश्वरी (एस.जी.एम. आउटडोर), विकाश जैन (जे.के मसाले), मंजू विष (निवा), मोहित टेलर (रमा’ज़ कुर्ती और रिसोर्ट), ईशा अग्रवाल (वी.एल. सी. सी.), रामदेव प्रजापति (पार्थ सारथि ग्रुप), दीपिका जोशी, कमलजीत सिंह (महल राजवाड़ा रिसोर्ट), और इवेंट मैनेजर कोमल चौहान (ट्रांस इवेंट्स) शामिल थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीती सक्सेना द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया। साथ ही, एम्प्रेस क्लब की कोर टीम और अन्य सहयोगी सदस्य, जैसे आरोही टिक्कर, स्वाति, वशिका, अतरंगी छोकरा, पूजा जोशी, आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।

इस भव्य आयोजन ने जयपुर में लेहरिया फेस्टिवल को एक नई ऊँचाई पर पहुंचाया और सभी उपस्थित लोगों को एक यादगार अनुभव प्रदान किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!