ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

बीकानेर में युवक का सिर, धड़ से अलग हुआ:हाईवे पर बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, सड़क पर बिखरे शवों के टुकड़े

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में युवक का सिर, धड़ से अलग हुआ:हाईवे पर बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, सड़क पर बिखरे शवों के टुकड़े

बीकानेर

हादसे से पहले दोस्तों ने होटल में खाना खाने के दौरान सेल्फी ली थी। - Dainik Bhaskar

हादसे से पहले दोस्तों ने होटल में खाना खाने के दौरान सेल्फी ली थी।

बीकानेर-जयपुर हाईवे पर बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। एक ही बाइक पर 4 दोस्त सवार थे। इसमें से 3 की मौत हो गई, जबकि 1 की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक का सिर, धड़ से अलग हो गया। शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। चारों में से किसी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में हादसा बुधवार रात करीब 2 बजे हुआ है।

गंभीर रूप से घायल युवक को बीकानेर रेफर किया गया है।

गंभीर रूप से घायल युवक को बीकानेर रेफर किया गया है।

गंभीर रूप से घायल युवक बीकानेर रेफर श्रीडूंगरगढ़ स्थित हेमासर से 2 किलोमीटर पहले नेशनल हाईवे-11 पर सड़क हादसा हुआ है। रेवंतराम (17) पुत्र भगवानाराम मेघवाल, जीतूराम (18) पुत्र अर्जुनराम मेघवाल, रामलाल (18) पुत्र छोटूराम मेघवाल निवासी गैरसर बीछवाल, नेमीचंद (17) पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी शेरूणा एक ही बाइक से श्रीडूंगरगढ़ से गांव बापेउ जा रहे थे।

इस हादसे में रेवंतराम, जीतूराम, नेमीचंद की मौत हो गई, जबकि रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इनको श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने रामलाल की स्थिति को नाजुक बताते हुए बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ के ही हॉस्पिटल में रखवाया गया है। गुरुवार सुबह इनके परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

होटल में खाना खाने के बाद हुआ हादसा बीकानेर से 21 किलोमीटर दूर गंगानगर रोड पर स्थित गांव गैरसर के रहने वाले रेवंतराम अपने चचेरे भाई रामलाल व अपने पड़ोसी जीतूराम के साथ बुधवार देर शाम को घर से निकला था। तीनों ने अपने शेरूणा निवासी दोस्त नेमीचंद को साथ लिया और श्रीडूंगरगढ़ आ गए। यहां देर रात चारों ने एक होटल में खाना खाया। लौटते समय रात करीब 2 बजे किसी अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गए। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके क्षत-विक्षत शव सड़क पर बिखर गए।

गाड़ियों के टक्कर के बाद हुआ धमाका टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ। इस दौरान खेतों में फसल की रखवाली कर रहे लेखराम सायच, सुल्तान दईया, लालचंद सिंवर और राजू पारीक दौड़कर मौके पर पहुंचे। सड़क पर शवों के टुकड़े बिखरे थे। लेखराम ने बताया कि संभवत: किसी बड़े वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी थी। एम्बुलेंस व पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना के बाद हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि सह सड़क हादसा ऐसी जगह हुआ है, जहां कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है। एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का पता किया जा रहा है। फिलहाल शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस पर काम होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!