DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

दिल्ली में ISIS का आतंकी गिरफ्तार, एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था शामिल, 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली में ISIS का आतंकी गिरफ्तार, एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था शामिल, 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी

ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पुणे ISIS Module के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया है। इस पर NIA ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस आतंकी को 2018 में पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में भी लिया था लेकिन बाद में छोड़ दिया था।

हाइलाइट्स

  • आतंकी रिजवान अली को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
  • NIA ने आतंकी पर 3 लाख रुपये का घोषित कर रखा था इनाम
  • 2018 में पुलिस ने पकड़ा था, पूछताछ के बाद हो गया था फरार

नई दिल्ली: 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से ठीक पहले दिल्ली में आईएसआईएस के एक मोस्ट वांटेड आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर तीन लाख का इनाम था। गिरफ्तार आतंकी का नाम रिजवान अली है। वह एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। आतंकी रिजवान अली दरियागंज में रह रहा था। पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी मिले हैं। इस आतंकी को 2018 में पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था। हालांकि, बाद में छोड़ दिया गया था।

पुणे ISIS मॉड्यूल का आतंकी रिजवान अरेस्ट

रिजवान अली, पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के कुख्यात आतंकियों में शामिल था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उसके दरियागंज में होने की जानकारी मिली थी। इसी दौरान छापेमारी की गई जिसमें आतंकी गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल रिजवान अली से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हथियार में बरामद हुआ है।

मोस्ट वांटेड आतंकी पर था 3 लाख का इनाम

एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल रिजवान अली की तलाश काफी समय से थी। उस पर 3 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। ऐसा बताया जा रहा कि उसने कई जगह दिल्ली आईईडी बनाकर टेस्टिंग भी की थी। पुणे मॉड्यूल में रिजवान अली के शामिल होने का खुलासा होने के बाद लगातार एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी थी। हालांकि, वो लगातार छिप-छिपकर रहा था।


15 अगस्त से पहले स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में खास समारोह होता है। इससे ठीक पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार करने में सफल रही। देखना होगा कि पूछताछ में उससे क्या जानकारी मिलती है। स्पेशल सेल के अधिकारी रिजवान अली से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!