DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

महाजन के ई-मित्र संचालक तथा रेलवे कर्मचारी को जयपुर सीआईडी की विशेष टीम ने जासूसी के आरोप में लिया गिरफ्त में, पी आई ओ के था संपर्क में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

https://twitter.com/DefenceSahil/status/1895053827088490836?t=SrWfni3HpVIEM4NZgA4K3A&s=19

महाजन के ई-मित्र संचालक तथा रेलवे कर्मचारी को जयपुर सीआईडी की विशेष टीम ने जासूसी के आरोप में लिया गिरफ्त में, पीआई ओ के था संपर्क में

बीकानेर। बीकानेर जिले के महाजन कस्बे में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सीआईडी जयपुर से आई विशेष शाखा की टीम ने स्थानीय ई-मित्र संचालक और रेलवे में कार्यरत एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि जयपुर से आई विशेष शाखा की टीम ने यह कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम सुबह महाजन पहुंची और सीधा ई-मित्र संचालक के घर पर दबिश दी। टीम ने न केवल दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की, बल्कि संचालक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।
टी आई एन सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई का संबंध किसी बड़े साइबर क्राइम, जासूसी नेटवर्क से हो सकता है। ई-मित्र केंद्रों का इस्तेमाल कई बार फर्जी दस्तावेज तैयार करने, साइबर अपराध और बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए किया जाता रहा है। वहीं, रेलवे कर्मचारी की संलिप्तता सुरक्षा संबंधी गंभीर मुद्दों को जन्म दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि ई-मित्र संचालक काफी समय से इस काम में सक्रिय था, लेकिन उसका किसी संदिग्ध गतिविधि से जुड़ा होना चौंकाने वाला है।
मामले की जांच जारी है। इस घटना की बीकानेर जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता से मामले की जांच कर रही है, उल्लेखनीय है कि यह पाकिस्तान का सीमावर्ती क्षेत्र है तथा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज होने से इस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर सदैव केंद्रीय सुरक्षा एंजेसियां चौकस रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!