TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,108 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 महिलाओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी , बीकानेर में महेंद्र खडगावत एजुकेशन डायरेक्टर और अपर्णा गुप्ता सचिव नगर विकास न्यास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,108 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 महिलाओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

108 IAS Transfer List: राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. कार्मिक विभाग ने गुरुवार रात तबादला आदेश जारी किए हैं. इसके अतंर्गत108 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है

108 IAS Transfer List: राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में 108 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने गुरुवार रात तबादला आदेश जारी किए हैं, जिसमें आईएएस अफसर सुधीर कुमार शर्मा की ओर से दाखिल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है. इसके अलावा जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह जितेंद्र कुमार सोनी को राजधानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा भजनलाल सरकार ने चार महिला अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. आनंदी को जयपुर विकास प्राधिकरण और आरती डोगरा को बिजली डिस्कॉम के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही तकरीबन 12 जिलों के कलेक्टर और विभागों में प्रशासनिक कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है.

नामविभाग का नाम
जितेंद्र कुमार सोनीजयपुर, कलेक्टर
रश्मि गुप्ताजयपुर विकास प्राधिकरण की कमान
शुभ्रा सिंहराजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
शुभ्रा सिंहअतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग 
वैभव गुलरियाप्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
टी रविकांतप्रमुख शासन सचिव ख़ान और पेट्रोलियम विभाग
भवानी सिंह देथाराजस्व मंडल अजमेर 
नवीन जैनशासन सचिव वित्त विभाग 
कृष्ण कांत पाठककार्मिक विभाग
नीरज के पवनशासन सचिव युवा मामले और खेल विभाग
 रवि जैनशासन सचिव पर्यटन विभाग कला साहित्य संस्कृति पुरातत्व विभाग के साथ जवाहर कला केन्द्र जयपुर के महानिदेशक की कमान
भास्कर आत्माराम सावंत प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल विभाग
राजेश कुमार यादवप्रमुख  शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग
अश्विनी भगतमुख्य शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं विभाग की ज़िम्मेदारी ज़िम्मेदारी
गायत्री ए. राठौड़प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस

टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग जयपुर, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत मामलात विभाग जयपुर, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील जयपुर, मंजू राजपाल को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

108 IAS अफसरों के तबादले

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

108 IAS इधर उधर किए गए

वहीं नवीन जैन को शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, कृष्ण कुमार पाठक को शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, भानु प्रकाश को शासन सचिव जनजाति क्षेत्र विकास विभाग जयपुर, नीरज कुमार पवन को शासन सचिव युवा मामले में खेल विभाग जयपुर में तैनात किया गया है. रवि जैन को शासन सचिव पर्यटन विभाग कला साहित्य सांस्कृतिक एवं पुरातत्व विभाग महानिदेशक जवाहर कला केंद्र जयपुर, समित शर्मा को शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपाल विभाग जयपुर, रवि कुमार सुरपुर को शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर लगाया गया है. आरुषि मलिक- शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, डॉ. जोगाराम- शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, पी. रमेश शासन सचिव, देवस्थान विभाग, आरती डोगरा – अध्यक्ष डिस्कॉम, जयपुर एवं प्रबंध निदेशक JVVNL, आनंदी आयुक्त JDA जयपुर, शुचि त्यागी- शासन सचिव, परिवहन विभाग, राजन विशाल- शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज, अर्चना सिंह- शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, महेंद्र सोनी- शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, विजयपाल सिंह आयुक्त पर्यटन विभाग, शैली किशनानी- अतिरिक्त महानिदेशक, HCM रीपा, सुषमा अरोड़ा- प्रबंध निदेशक, RTDC, रश्मि गुप्ता संभागीय आयुक्त जयपुर, कुमार पाल गौतम – निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, स्थानीय निकाय, घनेंद्र भान चतुर्वेदी सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी- जिला कलेक्टर जयपुर, इंद्रजीत सिंह प्रबंध निदेशक, रीको, कन्हैया लाल स्वामी – विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, ह्रदेश कुमार शर्मा- आयुक्त, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, नलिनी कठोतिया- सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर, राजेंद्र विजय- कार्यकारी निदेशक, राज. शहरी पेयजल सीवरेज और इंफ्रा.कॉ.लि. और परियोजना निदेशक, RUIDP, नकाते शिवप्रसाद मदन- आयुक्त, आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक, भगवती प्रसाद कलाल- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम, अनुपमा जोरवाल- विशिष्ठ शासन सचिव, आयोजना विभाग, हरिमोहन मीणा जिला कलक्टर डीग, आशीष गुप्ता महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, अजमेर, डॉ. प्रदीप के. गवांडे- जिला कलक्टर जालोर, रामावतार मीणा जिला कलक्टर झुंझुनूं, डॉ. रश्मि शर्मा- आयुक्त, राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर, डॉ. मनीषा अरोड़ा- आयुक्त, राजस्थान फाउण्डेशन, जयपुर, पुष्पा सत्यानी आयुक्त, EGS, पुखराज सेन- प्रबंध निदेशक, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. जयपुर, श्रुति भारद्वाज- प्रबंध निदेशक, राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लि. जयपुर, मुकुल शर्मा- जिला कलक्टर सीकर, चिनमयी गोपाल- आयुक्त, कृषि एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग, जयपुर, शुभम चौधरी जिला कलक्टर राजसमंद, डॉ. भारती दीक्षित- मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं पदेन ट्रॉमा आयुक्त, जयपुर, सुरेश कुमार ओला- आयुक्त, उद्यानिकी, जयपुर, कमल उल जमान चौधरी संयुक्त शासन सचिव, PHED, मिशन निदेशक जल जीवन मिशन, डॉ. भंवर लाल प्रबंध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं IT सर्विसेज लि., आशीष मोदी- जिला, कलक्टर, चूरू, पीयूष समरिया आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर उत्तर , डॉ. अरुण गर्ग भू- प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बंदोबस्त, राजेंद्र कुमार वर्मा – ACEO, स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, अल्पा चौधरी- जिला कलेक्टर सिरोही, संचिता विश्नोई- निदेशक, मत्स्य विभाग, हर्ष सावन सूखा- निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, बाबूलाल गोयल सचिव, राज. विद्युत विनियामक आयोग, किशोर कुमार जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा, बचनेश कुमार अग्रवाल- निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ. निशांत जैन – सचिव, JDA जयपुर, लोकबंधु जिला कलेक्टर अजमेर, सौरभ स्वामी अतिरिक्त, युक्त, विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय, उद्योग संवर्धन ब्यूरो, पूजा कुमारी पार्थ – संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, हेमपुष्पा शर्मा निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, डॉ.ओमप्रकाश बैरवा – आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग, शाहीन अली खान परियोजना निदेशक, राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, आकाश तोमर कार्यकारी निदेशक, रीको, अरुण कुमार हसीजा अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति) आबकारी विभाग, मनीष गोयल – संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा ग्रुप-2, मातादीन मीणा- निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर, कमलराम मीणा संयुक्त शासन सचिव, PWD, केसरलाल मीणा- अतिरिक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिम्मत सिंह बारहठ को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, पुरुषोत्तम शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पद परिवहन निगम जयपुर, देवाराम सैनी को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, अजय असवाल को निदेशक शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर, टीना डाबी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, डॉक्टर मंजू को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट गंगानगर, आर्तिका शुक्ला को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर, महेंद्र खड़गावत को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, अपर्णा गुप्ता को सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर, अतुल प्रकाश को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, शिल्पा सिंह को रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, मयंक मनीष को आयुक्त नगर निगम बीकानेर, प्रतिमा शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक ईजीएसएवं पदेन परियोजना अधिकारी मंडा जयपुर रवि कुमार को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट जोधपुर, यक्ष चौधरी को विशेषाधिकार उद्योग विभाग जयपुर, प्रीतम कुमार को विशेषाधिकार उद्योग विभाग जयपुर, यशार्थ शेखर को विशेष अधिकारी उद्योग विभाग जयपुर, अंशु प्रिया को विशेषाधिकार उद्योग विभाग जयपुर, सक्षम गोयल को विशेष अधिकारी उद्योग विभाग जयपुर, दिव्यांश सिंह को विशेष अधिकारी उद्योग विभाग जयपुर, श्रद्धा गोमे को विशेषाधिकार उद्योग विभाग जयपुर, मोहित कासनिया को विशेषाधिकार उद्योग विभाग जयपुर, शुभम अशोक को विशेषाधिकार उद्योग विभाग जयपुर, सोनिका कुमारी को विशेष अधिकारी उद्योग जयपुर लगाया गया है.

इनको दिया अतरिक्त चार्ज : शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण जयपुर, अभय कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सिविल क्षेत्र विकास जल उद्योग जयपुर अतिरिक्त मुख्य सचिव इंदिरा गांधी नहर विभाग जयपुर, अपर्णा अरोड़ा को अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण जयपुर, श्रेया गुहा को महानिदेशक हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक सेवा प्रशासन संस्थान एवं पदेन अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर, राजेश कुमार यादव को अध्यक्ष जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, गायत्री राठौर को प्रमुख सांसद चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर, वैभव गालरिया को अध्यक्ष राजस्थान आवासन मंडल जयपुर एवं अध्यक्ष प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, कृष्ण कुमार पाठक को शासन सचिव प्रशासन सुधार एवं संबंध में जान अभियोजन निरंकार मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, सुमित शर्मा को शासन सचिव कौशल एवं उद्यमी रोजगार विभाग जयपुर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, जोगाराम को शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज जयपुर, पी रमेश को शासन सचिव श्रम कारखाना बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा जयपुर, पूनम को आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर, सूची त्यागी को आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, राजन विशाल को अध्यक्ष राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड जयपुर, अर्चना सिंह को आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जयपुरग्रामीण और जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट दूदू, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त दिल्ली मुंबई कॉरिडोर जयपुर, प्रज्ञा देव कल्याणी को संभागीय आयुक्त उदयपुर और संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा, महेंद्र खड़गावत को निदेशक अभिलेखागार विभाग अजमेर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!