मेरी मम्मी का नहीं हो रहा है ट्रांसफर’ राजनाथ सिंह का सुरक्षा घेरे तोड़ पहुंचे स्टूडेंट की बात सुन रक्षा मंत्री हो गए भावुक
जयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान एक दसवीं कक्षा के एनसीसी कैडेट हर्ष भारद्वाज ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर अपनी मां के ट्रांसफर की अपील की। रक्षा मंत्री ने उसकी बात सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जयपुर : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राजधानी जयपुर आए। यहां उन्होंने भवानी निकेतन स्कूल के कैंपस में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान दसवीं क्लास के एक एनसीसी कैडेट्स स्टूडेंट अपनी भावुक अपील लेकर रक्षा मंत्री के सुरक्षा घेरे में घुस गया। उसने रक्षा मंत्री से अपील की कि ‘वह दसवीं क्लास में पढ़ता है और जयपुर में अकेला रहता है, जबकि उसकी मां सरकारी टीचर है, जो झालावाड़ में पोस्टेड है, वह अकेला जयपुर में रहने के कारण काफी परेशान है‘।
मां के ट्रांसफर की पीड़ा लेकर सुरक्षा घेरे में घुसा स्टूडेंट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी जयपुर में सोमवार को सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद रक्षा मंत्री जैसे ही एयरपोर्ट पर जाने के लिए रवाना हुए, तभी एक दसवीं क्लास का एनसीसी कैडेट्स हर्ष भारद्वाज अचानक सुरक्षा घेरे को भेदता हुआ रक्षा मंत्री के करीब पहुंच गया। इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे तत्काल घेरे में लेकर बाहर की ओर धकेल दिया। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्टूडेंट को वापस अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी।
सर मेरी मम्मी का ट्रांसफर करवा दीजिए
रक्षा मंत्री के सुरक्षा घेरे में अचानक घुसे स्टूडेंट को देखकर कमांडो ने तत्काल हर्ष को पकड़ लिया और उठकर बाहर की ओर धकेल दिया। इस दौरान हर्ष रक्षा मंत्री से बात करना चाहता था, इसे देखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वापस उस बच्चों को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। इस दौरान हर्ष ने रक्षा मंत्री को बताया कि ‘सर मैं अकेला जयपुर में रहता हूं और मेरी मम्मी झालावाड़ में सरकारी टीचर है, मैं अकेला रहने के कारण परेशान हूं। मेरी मम्मी का ट्रांसफर नहीं हो रहा है। इस पर उसने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपने मम्मी के ट्रांसफर की एप्लीकेशन भी दी। जिस पर रक्षा मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए एप्लीकेशन को फॉरवर्ड कर दी।
Add Comment