GENERAL NEWS

पुलिस मुख्यालय:पुलिस महकमे में विशेष पदोन्नति के लिए खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे अंक, निर्धारित न्यूनतम अंक लाने वाले होंगे हकदार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुलिस मुख्यालय:पुलिस महकमे में विशेष पदोन्नति के लिए खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे अंक, निर्धारित न्यूनतम अंक लाने वाले होंगे हकदार

पुलिस महकमे में खिलाड़ी कार्मिकों को विशेष पदोन्नति के लिए प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। पद के मुताबिक न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं जो हासिल करने वाले खिलाड़ी ही पदोन्नति के हकदार होंगे।

राजस्थान पुलिस में खिलाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहित करने तथा राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ावा और मान्यता देने के लिए पुरस्कार स्वरूप विशेष पदोन्नति और नकद राशि दी जाती है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए नई नीति बनाई है जिसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग स्तर की प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसके साथ ही पदोन्नति के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक भी तय कर दिए हैं।

न्यूनतम अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी कार्मिक ही विशेष पदोन्नति के हकदार होंगे। एक स्पोर्ट्स पर्सन्स प्रमोशन कमेटी बनाई गई है जो अंकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करेगी। चयनित योग्य खिलाड़ियों की अनुशंसा की जाएगी और उन्हें ही पुलिस महानिदेशक की ओर से विशेष पदोन्नति दी जाएगी।

कौन सी प्रतियोगिता के कितने अंक मिलेंगे

  • ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स/चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने पर 15, रजत पदक पर 10 और कांस्य पदक पर 5 अंक मिलेंगे।
  • इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के प्रारूप में आयोजित नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक के लिए 30, रजत के लिए 24 और कांस्य पदक के लिए 20 अंक।
  • साउथ एशियन ओलंपिक काउंसिल द्वारा आयोजित साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक पर 40, रजत पर 35 और कांस्य पर 30 अंक।
  • ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा आयोजित एशियन गेम्स तथा कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन द्वारा आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई भी पदक हासिल करने पर 30 अंक।
  • इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से संबद्ध इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप या चैंपियनशिप के फाइनल स्टेज में भाग लेने पर 40 अंक।
  • इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में भाग लेने पर 60 अंक।
  • के लिए हासिल किए जाने वाले कम से कम निर्धारित अंक
  • कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में 75 और टीम स्पर्धा में 30 अंक।
  • हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में 100 और टीम स्पर्धा में 50।
  • सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक या हेड कांस्टेबल से प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक आरएसी/ एमबीसी के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में 125 और टीम स्पर्धा में 60।
  • उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर से निरीक्षक/ कंपनी कमांडर के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में 175 और टीम स्पर्धा में 100।
  • स्पोर्ट्स पर्सन्स प्रमोशन कमेटी की अनुशंसा पर डीजी करेंगे पदोन्नत, प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि पहले से देने का है प्रावधान

वर्ष, 20 की पॉलिसी को सुदृढ़ और पारदर्शी किया

पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने नई नीति जारी कर बताया है कि राजस्थान क्रीडा पदक विजेताओं को को बिना पारी नियुक्ति (संशोधन) नियम 2020, राजस्थान विभिन्न सेवा (पंचम संशोधन) नियम 2019, एवं राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के तहत राजस्थान पुलिस में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भर्ती एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मौजूदा नीति को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ किया गया है।

नई नीति में अगर किसी खिलाड़ी को विशेष पदोन्नति दी जाती है और कालांतर में वह खिलाड़ी उस प्रतियोगिता में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है, जिसके आधार पर उसे विशेष पदोन्नति दी गई हो, तो उस प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों की पदोन्नति में गणना नहीं की जाएगी। विशेष पदोन्नति को निरस्त कर दिया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!