BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव- BJP 3, कांग्रेस 2 सीट पर आगे:चार सीटों पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर, बेनीवाल की पत्नी भी आगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


राजस्थान विधानसभा उपचुनाव- BJP 3, कांग्रेस 2 सीट पर आगे:चार सीटों पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर, बेनीवाल की पत्नी भी आगे

जयपुर

राजस्थान में आज (शनिवार) 7 सीटों पर उपचुनावों के रिजल्ट आएंगे। 7 जिला मुख्यालयों (झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर) पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हुई। इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई है। भाजपा 3, कांग्रेस 2 सीट (रामगढ़-दौसा) पर आगे है। देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।

सीटकौन आगे (पार्टी)कौन पीछे (पार्टी)कितने वोट से
खींवसर (नागौर)कनिका बेनीवाल (रालोपा)रेवंतराम डांगा (भाजपा)1602
झुंझुनूंराजेंद्र भांबू (भाजपा)अमित ओला (कांग्रेस)30845
चौरासी (डूंगरपुर)अनिल कटारा (बीएपी)कारीलाल ननोमा (भाजपा)3651
सलूंबरजितेश कटारा (बीएपी)शांता देवी मीना (भाजपा)12086
देवली-उनियारा (टोंक)राजेंद्र गुर्जर (भाजपा)नरेश मीणा (निर्दलीय)23140
रामगढ़ (अलवर)आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस)सुखवंत सिंह (BJP)5695
दौसादीनदयाल बैरवा (कांग्रेस)जगमोहन मीणा (BJP)7119

पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें भाजपा के पास सलूंबर को छोड़कर कोई सीट नहीं थी।

दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बन जाने से सीटें खाली हुई हैं। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने की वजह से सीटें खाली हैं।

मतगणनास्थल से जुड़ीं तस्वीरें…

दौसा से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना व कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा मतगणना स्थल पर कुछ इस अंदाज में मिले।

दौसा से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना व कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा मतगणना स्थल पर कुछ इस अंदाज में मिले।

दौसा के पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग चल रही है। यह सीट किरोड़ीलाल मीणा की साख से जुड़ी हुई है।

दौसा के पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग चल रही है। यह सीट किरोड़ीलाल मीणा की साख से जुड़ी हुई है।

टोंक स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे खोला गया। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा भी मौजूद रहीं।

टोंक स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे खोला गया। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा भी मौजूद रहीं।

डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए टीमें श्री भोगीलाल पंड्या गवर्नमेंट कॉलेज पहुंच गई हैं। यहां 16 टेबल लगाई गई हैं।

डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए टीमें श्री भोगीलाल पंड्या गवर्नमेंट कॉलेज पहुंच गई हैं। यहां 16 टेबल लगाई गई हैं।

टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए टीमें राजकीय कॉलेज, टोंक में पहुंच चुकी हैं। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग एजेंटों को एंट्री दी गई।

टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए टीमें राजकीय कॉलेज, टोंक में पहुंच चुकी हैं। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग एजेंटों को एंट्री दी गई।

खींवसर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में नागौर के लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए इंतजार करते विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के एजेंट्स।

खींवसर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में नागौर के लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए इंतजार करते विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के एजेंट्स।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!