BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

बीकानेर में जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित, सीए सदस्यों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित, सीए सदस्यों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

बीकानेर, 30 नवंबर 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच ने आज शिववैली स्थित आईसीएआई भवन में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स) पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जीएसटीआर 9 और जीएसटीआर 9सी से संबंधित जटिलताओं को स्पष्ट करना और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को इन रिपोर्टिंग दस्तावेजों के सही उपयोग के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सीए मोहित गोलछा ने उपस्थित सीए सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने जीएसटीआर 9 और जीएसटीआर 9सी की प्रक्रिया और उनसे जुड़ी तकनीकी बारीकियों को विस्तार से समझाया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इन दस्तावेजों को भरते समय किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। गोलछा ने जीएसटी के नए अपडेट्स पर चर्चा की और कहा कि सीए सदस्यों को जीएसटी से संबंधित जटिल मुद्दों को हल करने के लिए अपडेट रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उपस्थित गणमान्य सीए सदस्य

कार्यशाला का शुभारंभ बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं सीए सदस्यों के लिए पेशेवर दक्षता बढ़ाने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम में ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, सचिव सीए अभय शर्मा, और अन्य वरिष्ठ सदस्य जैसे सीए नरेंद्र पिथरानी, सीए अर्पित मुधड़ा, सीए ताराचंद चौधरी, सीए अनुराग शर्मा, सीए चंद्रकला आचार्य, सीए नवीन चांडक, सीए भगवानाराम, और सीए राजूराम कुमावत भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन और सम्मान समारोह

कार्यक्रम के अंत में, मुख्य वक्ता सीए मोहित गोलछा को शॉल, साफा, पताका, और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीए जसवंत सिंह बैद ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्हें आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यशाला बीकानेर ब्रांच के प्रयासों का एक और उदाहरण है, जो अपने सदस्यों को जीएसटी और अन्य वित्तीय विषयों में प्रशिक्षित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यशाला को बेहद उपयोगी बताया और इसे अपने पेशेवर जीवन में उपयोग करने का संकल्प लिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!