रोटरी क्लब रॉयल्स ने आयोजित किया “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण अभियान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की गरिमामई उपस्थिति
बीकानेर : रोटरी क्लब रॉयल्स ने अपने सामर्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” नामक एक महत्वपूर्ण पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय कानून और अन्य मामलात मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल ने गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाई और कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अभियान का आयोजन संभाग के सबसे बड़े अस्पताल, पी बी एम के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रोटरी गार्डन और लघुवन क्षेत्र में किया गया, जहां रोटरी क्लब रॉयल्स और चिकित्साकर्मियों के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर श्री मेघवाल ने अपने विशिष्ट अंदाज में दोहे और कथाओं के माध्यम से पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
श्री मेघवाल ने अपने भाषण में कहा, “काटे जिससे बैर नहीं है, सींचे उससे नहीं स्नेह। जो कोई उसको पत्थर मारे, फल उसी को देह।” उन्होंने इस उदाहरण के माध्यम से बताया कि पेड़-पौधों से हमें जीवन में सबक लेना चाहिए और मानवता की सच्ची भावना को समझना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
केंद्रीय मंत्री ने रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा जनहितार्थ किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और क्लब के सदस्यों को भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम जी का स्वागत किया और कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्लब की ओर से श्री मेघवाल का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान, रोटरी गार्डन में कुल 151 पौधे लगाए गए। क्लब ने हर पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष मनोज कुड़ी जी के मार्गदर्शन में पौधों की देखभाल के लिए ड्रीपिंग सुविधा भी उपलब्ध करवाई है, जिससे पौधों की वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में रोटरी सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ. मनोज कुड़ी, क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, सचिव रोटे सुनील चमडिया, प्रकल्प संयोजक रोटे डॉ. सी एस मोदी, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय, वरिष्ठ रोटे विपिन लड्ढा, शरद कालड़ा, ऋषि धामू और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक और नर्सिंगकर्मियों ने पौधारोपण में योगदान दिया।
इस सफल अभियान के साथ ही रोटरी क्लब रॉयल्स ने एक बार फिर से समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। इस पहल ने न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, बल्कि सभी सहभागियों को सामाजिक सेवा की भावना से भी प्रेरित किया।
Add Comment