बीकानेर में 18 अगस्त को होगा ‘राजस्थान का सुर ताज’ का ऑडीशन
बीकानेर, 11 अगस्त: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से ‘राजस्थान का सुर ताज’ नामक एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त को होटल वृंदावन के सभागार में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के एकेएस फाउंडेशन, संगम कला ग्रुप, दीगम्बर जैन सोशल ग्रुप विराट, और आवियु फेडरेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में बीकानेर के संगीत प्रेमियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। बीकानेर में इस आयोजन के लिए रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सुपर सिंगर, सारेगामापा, और इंडियन आइडल जैसे प्रमुख संगीत रियलिटी शो के ऑडीशन राउंड में सीधी एंट्री प्राप्त होगी, जो कि एक महत्वपूर्ण अवसर है।
इस ऑडीशन राउंड के संयोजक डॉ. पुनित खत्री ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें 3 से 16 वर्ष तक के बच्चे, 17 से 30 वर्ष के युवा, और 30 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रत्येक आयु वर्ग में विजेताओं को विशेष सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों से 500 रुपये की पंजीकरण राशि ली जाएगी। पंजीकरण के लिए निर्धारित फार्म होटल वृंदावन के रिसेप्शन पर उपलब्ध होगा। सेमी फाइनल 21 सितंबर को और ग्रांड फिनाले 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और साथ ही उन्हें संगीत की दुनिया में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आयोजन से जुड़े संस्थाओं की अनीता माथूर और सलोनी माथूर ने भी प्रतिभागियों को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की उम्मीद जताई।
बीकानेर के संगीत प्रेमियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उन्हें न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका देगा, बल्कि भविष्य में संगीत क्षेत्र में एक नई दिशा भी प्रदान कर सकता है।
Add Comment