डिकोडिंग ऑफ यूनियन बजट 2024 पर सेमिनार का आयोजन
बीकानेर, 9 अगस्त 2024: द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच ने आज शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में “डिकोडिंग ऑफ यूनियन बजट 2024” पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार का उद्घाटन मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर से आए सीए सतीश कुमार गुप्ता ने हाल ही में घोषित हुए बजट परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बजट में की गई प्रमुख संशोधनों और उनके संभावित प्रभावों की बारीकियों को स्पष्ट किया। सीए गुप्ता ने बताया कि कैसे ये परिवर्तनों सीए सदस्यों और आम जनता के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं और उन्होंने सलाह दी कि बजट के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान कैसे रखा जाए।
विशेष अतिथि के रूप में भूतपूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार पारीक ने भी अपने विचार साझा किए और सेमिनार की महत्वपूर्णता को रेखांकित किया। सत्र की अध्यक्षता भूतपूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जाखड़ ने की, जिन्होंने सीए गुप्ता की प्रस्तुति को सराहा और सदस्यों को बजट के विभिन्न पक्षों को समझने की सलाह दी।
इससे पहले, मई 2024 में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करने वाले नए विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, सचिव सीए अभय शर्मा, ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, ब्रांच सीकासा अध्यक्ष राहुल पचिसीया, और अन्य प्रमुख सदस्यों ने उपस्थित होकर नए सीए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सीए सतीश कुमार गुप्ता को पताका, शॉल, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रांच के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें सीए अंकुश चोपड़ा, सीए राजेंद्र लुनिया, सीए सुधीर भाटिया, सीए राजेश अग्रवाल, सीए शिव खत्री, सीए कृष्ण दत्त सेवग, सीए नंदकिशोर गोयल, सीए मनमोहन मोदी, सीए प्रकाश दफ्तरी, सीए रूपेंद्र सिंह चौहान, सीए विशाखा शर्मा, सीए प्राची रस्तोगी, सीए अंकिता सोनी, सीए मोहम्मद असलम, सीए अभिषेक जैन और अन्य शामिल थे।
सेमिनार के आयोजन में ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर की।
Add Comment