शहीद भगत सिंह मेमोरियल कप का बीकानेर में भव्य आयोजन
बीकानेर, 19 जनवरी 2025 – पीएसआरटीए बीएसएफ गोल्फ क्लब, बीकानेर में आज “शहीद भगत सिंह मेमोरियल कप” का भव्य आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, बीकानेर सिटी और देश के विभिन्न शहरों से आए गोल्फर ने हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और शहीद भगत सिंह की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में गोल्फरों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और विजेता बने। सीधी ड्राइव श्रेणी में डॉ. एस.के. अग्रवाल ने बाजी मारी। सर्वश्रेष्ठ ग्रोस (09 होल) श्रेणी में सेक्टर बीएसएफ बीकानेर के डीआईजी श्री अजय लूथरा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरा सर्वश्रेष्ठ ग्रोस (09 होल) का खिताब अंकित मित्तल ने जीता।
सर्वश्रेष्ठ ग्रोस (0-16 हैंडीकैप) श्रेणी में सहायक कमांडेंट श्री परवेश धनकहर ने अपनी योग्यता साबित की। वहीं, सर्वश्रेष्ठ नेट (0-16 हैंडीकैप) का पुरस्कार डॉ. एम.एल. मित्तल के नाम रहा।

सर्वश्रेष्ठ ग्रोस (17-18 हैंडीकैप) श्रेणी में श्री सुरेंद्र सिद्ध ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि सर्वश्रेष्ठ नेट (17-18 हैंडीकैप) का खिताब डॉ. चोपेल जी को मिला। महिलाओं की पटिंग श्रेणी में श्रीमती बिंदु लूथरा विजेता रहीं।
टूर्नामेंट के समापन पर उप महानिरीक्षक श्री अजय लूथरा और श्रीमती बिंदु लूथरा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है और खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है।

प्रतिभागियों ने आयोजन के उच्च स्तरीय प्रबंधन और स्वागत सत्कार की भी प्रशंसा की। इस आयोजन ने बीकानेर के खेल प्रेमियों को एक शानदार अनुभव प्रदान किया और शहर के खेल वातावरण को और जीवंत बना दिया।
शहीद भगत सिंह मेमोरियल कप की सफलता ने साबित कर दिया कि बीकानेर शहर खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहा है। इस प्रकार के आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देते हैं बल्कि समाज में सामूहिकता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करते हैं।
Add Comment