SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

बीकानेर में राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 8 दिसंबर तक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 8 दिसंबर तक

बीकानेर। खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बीकानेर में 3 से 8 दिसंबर तक राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की मेजबानी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कर रही है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता करणी सिंह स्टेडियम में स्वर्गीय मुरली पुरोहित की स्मृति में आयोजित होगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से करीब 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के जरिए राज्य के उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का मौका मिलेगा।

महिला और पुरुष वर्ग में होंगे ट्रायल और मुख्य मुकाबले
एसोसिएशन के सचिव नारायण दास पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दो दिन यानी 3 और 4 दिसंबर को महिला और पुरुष वर्ग के लिए ट्रायल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायल मुकाबलों के जरिए मुख्य प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद 5 से 8 दिसंबर तक मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे।

विजेताओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका
पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन
प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा के साथ ही इसका पोस्टर भी विमोचित किया गया। पोस्टर विमोचन समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव नारायण दास पुरोहित, शिवशंकर जागा, अजय शर्मा, वीरेंद्र सिंह और गोविंद पुरोहित सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा
इस आयोजन के जरिए न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

राजेश गोयल ने बताया कि बैडमिंटन जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों से भी इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।

प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है। बीकानेर शहर भी इस आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। करणी सिंह स्टेडियम को खासतौर पर इस प्रतियोगिता के लिए सजाया और तैयार किया गया है।

खेलप्रेमियों के लिए शानदार मौका
यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेलप्रेमियों के लिए भी एक शानदार मौका होगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय खेल प्रेमी इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में मैदान पर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

बीकानेर में होने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि खेलों के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने में यह शहर अग्रणी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!