बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में छात्र संघर्ष तेज, कुलपति के समर्थन में छात्र धरने पर बैठे
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में एबीवीपी द्वारा कुलपति के खिलाफ दिए जा रहे धरने के विरोध में अब अन्य छात्र भी मैदान में उतर आए हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय का गेट बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया और कुलपति के समर्थन में धरने पर बैठ गए।
छात्रों का कहना है कि कुलपति विश्वविद्यालय में बेहतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बेवजह मुद्दे बनाकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग की कि विश्वविद्यालय को राजनीतिक विवादों से दूर रखा जाए और सकारात्मक माहौल बनाए रखा जाए। छात्रों ने साफ कहा कि जब तक यह ‘ओछी राजनीति’ बंद नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
विश्वविद्यालय में बढ़ते छात्र आंदोलनों के कारण प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित होने लगा है। छात्रों के इस कदम से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Student Protest Escalates at Swami Keshwanand Agricultural University, Bikaner – Students Rally in Support of VC
Bikaner: The ongoing protest at Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University has taken a new turn, as a large number of students have now come out in support of the Vice-Chancellor (VC). On Friday, students locked the university gates and staged a sit-in to express their opposition to the ABVP-led protest against the VC.
According to the students, the Vice-Chancellor has been working efficiently for the betterment of the university, but some groups are unnecessarily creating controversies against him. The protesting students have demanded that the university remain free from political disputes and that a positive academic environment be maintained.
They have also stated that their protest will continue until “petty politics” comes to an end. With the increasing student movements, administrative activities at the university have started to be affected, creating tension within the campus.
Add Comment