कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव पर उमड़ा देश प्रेम का जुनून, स्कूली बच्चों और युवाओं की शिरकत के साथ भव्य सैन्य प्रदर्शनी और सम्मान समारोह का आयोजन
बीकानेर | कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव का आयोजन 23 जुलाई को बीकानेर के वीर दुर्गादास सर्किल के पास स्थित आर्मी के रणबांकुरा ट्रेनिंग कैंप परिसर में किया गया। इस अवसर पर सेना के ऐतिहासिक हथियारों और उपकरणों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बीएमपी टैंक के एक्शन, गन डिस्प्ले और पाइप बैंड का आकर्षक प्रदर्शन शामिल रहा।
समारोह में रक्षा अधिकारियों के अलावा बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित आल्हा दर्जे के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर कारगिल युद्ध की एक डॉक्यूमेंट्री भी बिग स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शक देख सकेंगे कि कैसे हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को हराकर विजय प्राप्त की। इसके अलावा, कारगिल युद्ध के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन द्वारा सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को याद किया गया साथ ही जनता को हमारी सैन्य शक्ति और उनकी वीरता के बारे में जानने का मौका मिला।
समारोह में कारगिल युद्ध की एक डॉक्यूमेंट्री भी बिग स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शकों ने देखा कि कैसे हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को हराकर विजय प्राप्त की। इसके अलावा, कारगिल युद्ध के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित इंडियन एयर फोर्स के पूर्व सार्जेंट रामलाल चौधरी ने विशेष बातचीत में कहां कि युवाओं को रक्षा सेवाओं की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहिए क्योंकि इससे देश की सेवा को मौका मिलता है। उल्लेखनीय है कि चौधरी एटॉमिक एनर्जी प्लांट में भी कार्यरत रहे हैं उन्होंने अग्नि वीर योजना पर बात करते हुए कहा कि इससे युवाओं को 5 साल देश की सेवा करने का सुनहरा मौका मिलता है। इसके साथ ही आर्थिक लाभ के साथ-साथ आने वाले जीवन में सीआरपीएफ जैसी संस्थाओं में रिजर्वेशन की व्यवस्था से उनका भविष्य स्वर्णिम बनता है।
Add Comment