EDUCATION

काम की खबर ! इस बार की CAT 2024 परीक्षा में किए गए 2 बड़े बदलाव, जानिए क्या क्या !

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

काम की खबर ! इस बार की CAT 2024 परीक्षा में किए गए 2 बड़े बदलाव, जानिए क्या क्या!

नई दिल्ली: इस बार के कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) का आयोजन आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta) द्वारा किया जाएगा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दी है। बता दें, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होंगे और एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किए जाएंगे। वहीं इस बार की कैट परीक्षा में दो बड़े बदलाव किए गए हैं, पहला फीस संबंधित बदलाव और दूसरा परीक्षा केंद्र संबंधित बदलाव। फीस बढ़ाई गई है और परीक्षा का आयोजन ज्यादा शहरों में किया जाएगा।

जान लें आखिरी तारीख:

कैट परीक्षा के लिए 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2024 है। एडमिट कार्ड 5 नवंबर के दिन जारी होंगे और परीक्षा 170 शहरों में 24 नवंबर 2024 के दिन आयोजित की जाएगी।

क्या हैं दो बड़े बदलाव:

इस बार कैट की परीक्षा आईआईएम कलकत्ता द्वारा आयोजित की जाएगा। संस्थान ने परीक्षा में दो बड़े बदलाव किए हैं और इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, दो बड़े बदलावों में पहला आवेदन शुल्क संबंधित बदलाव है और दूसरा परीक्षा केंद्र संबंधित।

फीस में हुई इतनी बढ़ोत्तरी:

पहले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपये थे, जिसे इस साल बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए फीस पहले 1200 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। फीस संबंधित अधिक जानकारी के लिए आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

3 नए शहर जोड़े गए:

वहीं दूसरे बदलाव के तहत इस बार कैट परीक्षा का आयोजन ज्यादा शहरों में किया जाएगा। पिछले साल परीक्षा 167 शहरों में आयोजित की गई थी। वहीं इस साल लिस्ट में 3 शहर और बढ़ा दिए गए हैं। इस बार परीक्षा कुल 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। हालांकि, इस बार कैंडिडेट्स फॉर्म भरते वक्त केवल 5 शहरों का ही चुनाव कर सकते हैं जबकि पिछले वर्ष ये संख्या 6 थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!